Bharatpur Accident: राजस्थान के भरतपुर में आज यानी 13 सितंबर सुबह दिल दहला देने वाला एक सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है। खबरों की मानें तो इस भयानक सड़क हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। फिलहाल इन घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां इनका इलाज जारी है। सूत्रों की मानें तो एनएच 21 पर स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र हंतरा पुल के पास यह भयानक सड़क हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी एक बस को किसी अज्ञात गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी दी। यात्रियों से भरी बस भावनगर से मथुरा दर्शन करने जा रही थी। इस हादसे में मरने वालों में छह महिला और पांच पुरुष बताये जा रहे हैं। जैसे ही अज्ञात गाड़ी ने यात्रियों से भरी गाडी को टक्कर मारी, वैसे ही बस में सवार लोगों के बीच सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बस में मौजूद घायल लोगों को कैसे भी करके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर, नदबई, हलैना, वैर थाना पुलिस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...