Airtel ने यूजर्स को दी ये खास सुविधा  वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी चलेगा डेटा

Avatar photo

By

Sanjay

Airtel: एयरटेल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। वैलिडिटी और डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स खुलकर बात कर पाएंगे और इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। एयरटेल ने यूजर्स के लिए इमरजेंसी वैलिडिटी और डेटा लोन की सुविधा शुरू की है.

जिसमें वैलिडिटी और डेटा खत्म होने पर यूजर्स लोन ले सकेंगे। यह ऑफर एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए चुनिंदा प्लान के साथ उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं एयरटेल की इस वैलिडिटी लोन सुविधा के बारे में…

एयरटेल वैधता ऋण

एयरटेल प्रीपेड उपयोगकर्ता अपने प्लान की वैधता समाप्त होने के बाद 1 दिन की वैधता उधार ले सकते हैं। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। इस लोन सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को एयरटेल को IVR कॉल करना होगा। इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

ऐसे लें लोन

अगर यूजर्स कॉल नहीं करना चाहते हैं तो वे *567*2# यूएसएसडी कोड के जरिए भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस कोड को डायल करने के बाद आपको 1 रिप्लाई करना होगा। इसके बाद यूजर्स को CLI 56323 से एक मैसेज मिलेगा, जिसमें वैलिडिटी लोन की जानकारी होगी। जब यूजर्स अपने नंबर को वैलिडिटी पैक से रिचार्ज करेंगे तो उस पैक की वैलिडिटी से एक दिन की वैलिडिटी काट ली जाएगी।

इन रिचार्ज प्लान के साथ ऑफर मिलेंगे

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल का यह ऑफर 155, 179, 199, 209, 239, 265, 289, 296, 299, 319, 329, 259, 298, 399, 455, 479, 489, 499, 509 पर उपलब्ध है। 519, 549, 666, 699, 719, 779, 839, 869, 999, 1499, 1799, 2999 और 3359 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ उपलब्ध होगा। यदि उपयोगकर्ता इनमें से किसी भी प्लान के साथ अपना अगला रिचार्ज करते हैं, तो वे होंगे। एक दिन कम वैधता की पेशकश की।

वैधता ऋण शर्तें

यूजर्स लगातार एयरटेल इमरजेंसी लोन ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते हैं। कंपनी ने यह ऑफर देश के सभी टेलीकॉम सर्किल के लिए लॉन्च नहीं किया है। फिलहाल यह सुविधा केवल राजस्थान, केरल और आंध्र प्रदेश टेलीकॉम सर्किल के लिए उपलब्ध है। इन टेलीकॉम सर्किल के एयरटेल यूजर्स अपने प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद यह इमरजेंसी लोन ले सकते हैं।

Sanjay के बारे में
Avatar photo
Sanjay मेरा नाम संजय महरौलिया है, मैं रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 3 साल हो गए हैं, अब मैं Timesbull.com के साथ काम कर रहा हूं, मेरा काम ट्रेंडिंग न्यूज लोगों तक पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App