नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी Google अपने करोड़ों चाहने वालों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। Google ने पुराने स्मार्टफोन पर फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर शुरू किया है। Google यह ऑफर अपने Pixel स्मार्टफोन के लिए लेकर आया है। Google ने यह घोषणा अपने Pixel 7a स्मार्टफोन के लिए की है।
बैटरी को फ्री में बदलवा सकते
Google ने घोषणा की है कि जिन यूज़र्स के पास Google Pixel 7a स्मार्टफोन है और अगर उन्हें फोन की बैटरी में कोई दिक्कत आ रही है तो वे फोन की बैटरी को फ्री में बदलवा सकते हैं। Google की ओर से यह ऑफर Pixel 7a की बैटरी में आई दिक्कत के चलते शुरू किया गया है जो हाल ही में सामने आई थी। पिछले कुछ समय में कई यूज़र्स ने Pixel 7a की बैटरी में सूजन की शिकायत की थी। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से यूज़र्स इस ऑफर के लिए योग्य होंगे।
बैटरी की समस्या का सामना कर रहे
आपको बता दें कि Google Pixel 7a के कई यूजर्स बैटरी की समस्या का सामना कर रहे हैं। यूजर्स ने बैटरी फूलने की शिकायत की है। Google ने ऐसे डिवाइस के लिए फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। Google ने अपने Pixel फोन के सपोर्ट पेज पर इसकी जानकारी दी है। Google के मुताबिक, Pixel 7a के यूजर्स इस ऑफर में फ्री में बैटरी बदलवा सकते हैं या फिर कंपनी से अपने लिए कोई खास ऑप्शन मांग सकते हैं। याद दिला दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने Pixel 4a के लिए भी ऐसा ही प्रोग्राम चलाया था।
Google रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना होगा
आपको बता दें कि Google ने फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं। यह ऑफर यूजर्स के देश और डिवाइस की स्थिति पर निर्भर करेगा। कंपनी ने यह भी कहा कि सभी Pixel 7a स्मार्टफोन को प्रभावित डिवाइस के तौर पर नहीं चुना गया है। अगर आप अपने Pixel 7a स्मार्टफोन की बैटरी बदलना चाहते हैं तो आपको कंपनी के निर्देशों को ठीक से जानना होगा। अगर आपको लगता है कि आपके यफोन की बैटरी में कोई समस्या है और आप बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए रिव्यू करना चाहते हैं तो आपको Google रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें: Stock Market Update: हल्की बढ़त के साथ हुआ कुछ ऐसा, सेंसेक्स-निफ्टी में यह क्या दिखा