Optical Illusion: अगर आपके अंदर भी है दम तो 5 सैकंड में ढूंढे तितली, जल्दी करें कभी टाइम खत्म हो जाएं

Sanjay mehrolliya
3 Min Read

Optical Illusion: इंटरनेट की दुनिया में अक्सर ऐसी तस्वीरें सुर्खियां बटोरती हैं, जो लोगों की आंखों की रोशनी को परखने का दावा करती हैं। दरअसल, इन तस्वीरों में कुछ छिपा होता है और लोगों को उसे खोजने का टास्क दिया जाता है। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी ये चीजें लोगों को दिखाई नहीं देतीं। इसके लिए दिमाग की बत्ती जलानी पड़ती है।

तब छिपी चीजें दिखाई देती हैं। ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन (आंखों को धोखा देना) कहते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही चैलेंज आया है, जिसमें एक तितली छिपी हुई है। अगर आप इसे 5 सेकंड के अंदर ढूंढ लेते हैं, तो आप जीनियस कहलाएंगे।

आपको बता दें कि ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें हमारे दिमाग को तेजी से काम करने में मदद करती हैं। यह एक खेल की तरह है। ऐसी तस्वीरें हमारे दिमाग में प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा करती हैं। वैसे यह प्रतिस्पर्धा दूसरों से नहीं बल्कि खुद से होती है। जैसे ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट से पता चलता है कि आपका दिमाग कितना तेज है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इल्यूजन पैदा करने वाली तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है।

आज हम आपके लिए जो ब्रेन टीजर लेकर आए हैं, वह एक बगीचे की पेंटिंग है। जिसमें हरे-भरे पेड़ों और झाड़ियों के बीच एक छोटा सा तालाब है। इस तस्वीर में कहीं एक तितली भी बैठी हुई है। चुनौती यह है कि आपको 5 सेकंड के अंदर उसे ढूंढकर बताना है. और अब आपका समय शुरू होता है.

क्या आपने तितली देखी?

वैसे तस्वीर में छिपी तितली को ढूंढने में अच्छे-अच्छे तुर्रम खां के भी पसीने छूट जाते हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी नज़र बाज की तरह तेज़ है, तो आप यह चुनौती ले सकते हैं. अब ऊपर दी गई तस्वीर को ध्यान से देखिए. वो तितली आपकी आंखों के ठीक सामने है.

अब शायद आपने तितली को देख लिया हो. वहीं, जो लोग अभी भी इस पहेली को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. उनके लिए हम नीचे सफ़ेद घेरे में बता रहे हैं कि वो तितली कहां बैठी है.

Share This Article
My Name is Sanjay Mehrolliya, I have 4 years Experience in Journalism, I Am From Haryana, I Work on Job A Education desk At timeSbull.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *