विधानसभा चुनाव 2025 होने से पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम लोगों के लिए कई योजनाओं को शुरू की। इन योजनाओं में कलाकारों के लिए पेंशन योजना, गुरु-शिष्य परंपरा योजना, किसानों के लिए प्राकृतिक खेती और कृषि योजनाएं, पुनौराधाम के विकास और दीदी की रसोई में कई बड़े बदलाव शामिल हैं। बिहार का यह कदम चुनाव में नया रंग ला सकता है।

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत कलाकारों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी। इस योजना से कलाकारों को आर्थिक  मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan 20th Installment Delayed: Know When ₹2000 Will Be Credited to Your Account

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना शुरू किया, जो कि कला और संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और विकास में मदद करेगी। इस योजना को शुरू करने का मकसद बिहार में दुर्लभ और विलुप्त कला रूपों को बचाना है।

नेचुरल फार्मिंग योजना

मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं को शुरू किया। सरकार ने नेचुरल फार्मिंग योजना को लेकर 36.35 करोड़ रुपये, कृषि विस्तार योजना को लेकर 80.99 करोड़ रुपये, मृदा स्वास्थ्य योजना को लेकर 30.49 करोड़ रुपये और कृषि प्रशिक्षण योजना को लेकर 41.02 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इन योजनाओं से किसानों को खेती सुधारकर अपनी आय बढ़ाने का मौका मिलेगा।

पंचायतों में किया जाएगा विवाह भवनों का निर्माण

नितीश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को भी शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत सारे पंचायतों में विवाह भवनों का निर्माण किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Monsoon Forecast – IMD Predicts Intense Rain Alert for 7 Days in 15 States

दीदी की रसोई योजना में हुआ बड़ा बदलाव

सरकार ने पटना में पुमौराधाम को तीर्थस्थल में बनाने के लिए 883 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके अलावा रसोई योजना को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। अब दीदी रसोई में खाने की थाली 20 रुपये में मिलेगी। पहले यह थाली 40 रुपये की मिलती थी। सरकार इस योजना को लेकर सब्सिडी देगी।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में साल 2025 के अंत अक्टूबर-नवंबर तक 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे। इसमें सत्तारूढ़ NDA-जेडीयू और महागठबंधन के घटक दल आरजेडी-कांग्रेस में टक्कर होगी।