Systematic Investment Plan . देश में इन दिनों शेयर बाजार के निवेश स्कीम में पैसा लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी की एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक जबरदस्त तरीका है। सामने आए मीडिया रिपोर्ट में देश में 26,000 करोड रुपए की एसआईपी के जरिए म्युचुअल फंड स्कीम में पैसा निवेश किया जा रहा है। हालांकि एसआईपी करने वाले लोगों की ये गलती भारी पड़ सकती है।

अगर आप भी एसआईपी संचालित करते हैं, जिससे आपकी एसआईपी की रकम अपने आप ही खाते से कट जाती है। हालांकि कई बार में लोगों के पास खाते में काटने वाली रकम नहीं होती है, जिससे किसी तरह से एसआईपी कटने से चुक जाते है, तो आपके निवेश पर क्या असर पड़ेगा इसके बारे में हम बता रहे हैं।

दरअसल आप को बता दें कि लोग चाहें जितनी भी कमाई कर लें, लेकिन जब तक सेविंग नहीं करेगें तो फ्यूचर के लिए पैसा जमा नहीं हो सकता है। जिससे लोगों के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एसआईपी  म्यूचुअल फंड में नियमित रूप से निवेश करने का खास तरीका है। देश में हर महीने लोग 26 हजार करोड़ रुपए SIP कर रहे है।

SIP ट्रांजेक्शन फेल पड़ेगा भारी

बता दें कि बैंक ऑटो डेबिट की तरह लोगों के एसआईपी का पैसा काट लेती है, जिससे हर हाल में आप को एसआईपी का कटने का समय आए तो यहां पर खाते में पर्याप्त पैसा हो। हालांकि जब बैंक ने एसआईपी का काटने की कोशिश की और अकाउंट में पैसे नहीं ता इस कॉडिशन में ट्रांजेक्शन फेल माना जाएगा, जिससे यह SIP की मिस्ड इंस्टॉलमेंट कहा जाता है।

अगर आप भी इसका शिकार हो गए है, तो यहां पर ऐसे में बैंक आप पर बाउंस चार्ज लगा सकती है। हालांकि लगने वाला शुल्क कितना होगा यह बैंक पर निर्भर करता है। बता दें कि 150 से 500 रुपये के बीच होता है। तो वही यहां पर बैंक  GST भी वसूलते हैं। जिससे आप पर एसआईपी का बोझ के साथ रकम बढ़ जाती है।

SIP ट्रांजेक्शन फेल पर होगें ये नुकसान

दरअसल आप को बता दें अगर आप की SIP ट्रांजेक्शन फेल हो जाती है, जिससे यहां पर कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं, जिसमें आप के निवेश जर्नी को धक्का लगेगा बल्कि सिविल स्कोर पर निगेटिव असर हो सकता है।

  • अगर SIP की लगातार 3 से 5 किश्तें फेल हो जाती हैं, तो म्यूचुअल फंड कंपनी यानी AMC आपकी SIP योजना को बंद कर सकती है।
  • SIP के फेल होने पर इसरी सूचना CIBIL को भेजता है, तो इनडायरेक्ट रूप से असर हो सकता है।
  • यदि SIP बार-बार फेल होती है, तो आपकी निवेश की जर्नी पर असर होता है।
  • निवेशक का अगले महीने रकम को बोझ बढ़ जाता है।
  • बार-बार इसका शिकार होते हैं त आपका फाइनेंशियल लक्ष्य समय पर पूरा नहीं हो पाएगा