Gori Nagori Dance Video: हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में अब सपना चौधरी (sapna choudhary) के साथ-साथ कई ऐसी क्वीन हैं जो लोगों का दिल जीतने का काम करती हैं. इस इंडस्ट्री में गोरी नागोरी, रचना तिवारी और सुनीता बेबी (sunita baby) जैसी डांसर्स का अपना अलग ही रुतबा है. इनकी दीवानगी कितनी अधिक है जिनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपने उनके लटके-झटके आपने नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) के यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर सबका दिल दीवाना होता जा रहा है. गोरी नागोरी (gori nagori) के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों की भीड़ भी साथ-साथ नाचने को मजबूर हो रही है, जिनका तोड़ अभी तक नहीं मिलता दिख रहा है.
Read More: अमेरिका-चीन की टैरिफ वॉर में हो गया बड़ा खुलासा, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
गोरी नागोरी ने तोड़ डाले सब रिकॉर्ड
सपना चौधरी (sapna choudhary) को कड़ी टक्कर दे रही हैं गोरी नागोरी (gori nagori) किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वे छम-छम गाने पर बवाल मचाती दिख रही हैं जिन्हें देखकर युवाओं और फैंस का दिल भी पागल हो रहा है. यह वीडियो 2 मिनट 45 सेकेंड का बताया जा रहा है. यह वीडियो 3 साल पहले ही अपलोड किया गया है. अभी तक इस वीडियो पर 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
अब तक 74 हजार से अधिक लोग लाइक भी कर चुके हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है. अब तक लगभग 700 लोग इस डांस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में इससे पहले भी उनके यूट्यूब वीडियो बवाल मचाने का काम कर चुके हैं.
यहां भी गदर मचा चुकी गोरी नागोरी
गोरी नागोरी (gori nagori) के यूट्यूब वीडियो जमकर धमाल मचाते रहते हैं. बिग बॉस (big boss) के मंच पर भी वे कमाल कर चुकी हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी (gori nagori) इससे पहले भी सोशल प्लेट फॉर्म पर सबका दिल जीत चुकी हैं. वे रचना तिवारी और सुनीता बेबी के भी टक्कर देती नजर आती हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है.










