नई दिल्ली: भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के कम होने के बाद अब एक बार फिर से क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। 17 मई से आईपीएल (IPL) का रोमांच दोबारा शुरू हो रहा है। लेकिन टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से ठीक पहले गुजरात टाइटंस (GT) को एक बड़ा झटका लगा है।
टीम के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर अब शेष बचे आईपीएल मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे। वजह ये है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड की टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में GT की फ्रेंचाइज़ी ने उनकी जगह श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।
कुसल मेंडिस कौन हैं?
कुसल मेंडिस का जन्म 2 फरवरी 1995 को श्रीलंका के मोरातुवा शहर में हुआ था। इस वक्त उनकी उम्र 30 साल है। बल्लेबाज के रूप में मशहूर मेंडिस विकेटकीपिंग में भी निपुण हैं और इस मामले में जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों की याद दिलाते हैं।
अब तक का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है?
अगर आंकड़ों की बात करें तो कुसल मेंडिस का इंटरनेशनल करियर काफी दमदार रहा है।
अब तक उन्होंने 71 टेस्ट मैचों में 133 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 4668 रन बनाए हैं। उनका औसत 36.75 रहा है। एकदिवसीय मुकाबलों की बात करे तो 143 वनडे मैचों में 140 पारियों में 34.60 की औसत से 4429 रन बनाए हैं व 78 टी20 मुकाबलों में 1920 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 25.60 का रहा है।
मेंडिस के रिकॉर्ड्स पर एक नजर:
टेस्ट में: 10 शतक और 21 अर्धशतक
वनडे में: 5 शतक और 33 अर्धशतक
टी20 में: 15 अर्धशतक
यानि हर फॉर्मेट में उन्होंने खुद को साबित किया है और मुश्किल समय में अपनी टीम को सहारा दिया है।
सिर्फ आईपीएल ही नहीं, ग्लोबल क्रिकेट लीग्स में भी है दबदबा
कुसल मेंडिस सिर्फ श्रीलंका या आईपीएल तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने दुनियाभर की तमाम टी20 लीग्स में हिस्सा लिया है और शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स (PSL), दांबुला सिक्सर्स (LPL), लाहौर कलंदर्स, शारजाह वॉरियर्स (ILT20) जैसी टीमों के लिए खेला है। इन लीग्स में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बार मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं।
