क्रिकेट की दुनिया ऐसी है, कि हर रोज मैदान पर रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते रहते है। ऐसे में हम यहां पर फैन्स को ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में जानतें ही हैरान हर जाएगें, क्योंकि ऐसा जबरदस्त रिकॉर्ड कम खिलाड़ी ही बना पाते है। जब भी टेस्ट क्रिकेट की बात आती है, तो यहां पर कई ओवर का खेल होता है, जिसमें खिलाड़ी धीमे-धीमे सोच समझकर खेलते है क्या आप को पता है कि टेस्ट की 1 पारी सबसे ज्यादा 5 विकेट किस खिलाड़ी ने लिए है, जिसमें भारतीय भी शामिल है।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के करियर में नाम जुड़ जाता है। अगर खिलाड़ी की गेंदबाजी अच्छी होती है, तो यहां पर मैच भी उसी ओर चला जाता है।

ये भी पढ़ें-Harley-Davidson की नई बाइक हो रही है लॉन्च, कीमत सुन उड़ जायेंगे होश

इन भारतीय खिलाड़ी के है सबसे ज्यादा 5 विकेट

आप को बता दें टेस्ट की 1 पारी सबसे ज्यादा 5 विकेट के इस लिस्ट में भारतीय भी शामिल है, जिसमें अनिल कुंबले ने 35 बार लिए है। पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 619 विकेट हासिल लिए हैं। कुंबले  के नाम 35 बार पारी में 5 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज  है।

तो वही रविचंद्रन अश्विन भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने 2011 में पहला टेस्ट क्रिकेट खेला था, जिससे अपने करियर में रविचंद्रन अश्विन ने 37 बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए है। उन्होंने 106 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 537 विकेट लिए है। बता दें कि अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन पर 7 विकेट लेने का है। रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी औसत 24.00 और स्ट्राइक रेट 50.73 है।

ये भी पढ़ें-SBI और HDFC नहीं ये बैंक दे रहे 8.25% मोटा ब्याज! FD पर कमाई करने के लिए देखें डीटेल्स

रिचर्ड हेडली – 36 बार

इस रिकार्ड के लिस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली भी शामिल है, उन्होंने सिर्फ 86 टेस्ट मैचों में ही 36 बार 5 विकेट हासिल किए है। जिससे रिचर्ड हेडली ने कुल 431 विकेट लिए है। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/52 का रहा। रिचर्ड हेडली ने 9 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए है।

मुथैया मुरलीधरन- 67 बार

मुथैया मुरलीधरन को क्रिकेट में कौन नहीं जानता है, दुनिया भर में इस खिलाड़ी के फैन है। बता दें कि मुथैया मुरलीधरन ने 1992 से 2010 तक श्रीलंका क्रिकेट में समय दिया है, जिससे यहां अवधि में 133 टेस्ट मैचों की 230 पारियों में गेंदबाजी की है, जिससे  कुल 800 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि यह रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है, जिससे 67 बार एक पारी में पांच विकेट लिए, जो अब तक कोई भी खिलाड़ी नही तोड़ पाया है। इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे चल रहे है। जिससे इतिहास में उकना नाम दर्ज रहेगा।