इस समय मानसून देश के कई राज्यों में तेजी से फ़ैल रह है। देश के यूपी, झारखंड बिहार समेत कई राज्यों में पहले ही मानसून बना हुआ है। वहीं आज दिल्ली में जमकर बारिश हुई। इधर विभाग मौसम की तरफ से कहा गया है कि कई राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिलेगी। इसके साथ जानकारी दी गई है कि आने वाले 7 दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में कई जगह बहुत भारी बारिश और कई ज्यादा भारिश होने संभावना जताई गई है।
इसे भी पढ़ें- Restaurant-like soft and fluffy Bhatura : बनाने की आसान रेसिपी
यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
यूपी में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। वहीं यूपी के लगभग 13 जिलों में 30 जून सोमवार भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। यूपी के बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
यूपी में धीरे-धीरे मानसून ज्यादा सक्रिय हो रहा है, जिसके बाद आने वाले दिनों में बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। राज्य में ज्यादातर जगह पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 3-5 डिग्री सेल्सियस और 2-4 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। वहीं इसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें- Restaurant Style Paneer Chingari : एक स्वादिष्ट और आसान रेसिपी
1- आलावा 30 जून सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा तेज बारिश, गरज, बिजली और तूफान आने की संभावना जताई गई है।
2- पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 जुलाई को, यानी मंगलवार और बुधवार को बहुत ज्यादा तेज बारिश, गरज, बिजली और तूफान आने की संभावना जताई गई है।
3- पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 3 और 4 जुलाई को, यानी गुरुवार और शुक्रवार को बहुत ज्यादा तेज बारिश, गरज, बिजली और तूफान आने की संभावना जताई गई है।
4- पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई यानी शनिवार को बहुत ज्यादा तेज बारिश, गरज, बिजली और तूफान आने की संभावना जताई गई है।
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। ताकि लोग बाढ़ और बिजली आदि से जुड़े खतरों से बचना सुनिश्चित कर सकें।
