Fastag Annual Pass: जो वाहन चालक रोजाना रोजाना हाईवे पर ऑफर करते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने टोल प्लाजा को लेकर नई सुविधा शुरू की है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से नेशनल हाइवे पर सफर करने वालों के लिए नए FASTag सालाना पास की सुविधा शुरू की गई है।

इसे भी पढ़ें- Honor Pad X9, Lenovo more Tablets under 15000 on Amazon Great Freedom Festival Sale 2025

बता दें कि इस एनुअल पास की सुविधा 3,000 तक होगी। इस टोल पास से राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) पर 200 यात्राएं एक साल तक फ्री करनी होंगी। फास्टैग सालाना पास का मकसद यात्रियों को टोल का भुगतान और बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।

किसके लिए होगा फायदेमंद

Fastag Annual Pass

जो वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) टोल प्लाजा पर बार-बार यात्रा करते हैं उनके लिए ये काफी फायदेमंद होगा। ऐसे लोग जो लगभग 200 बार यात्रा करते हैं उनके लिए काफी फायदेमंद होता है। यह एनुअल टोल पास सिर्फ NHAI पर काम आएगा। इस पास को सिर्फ निजी कार, जीप, वैन आदि के लिए होगा बल्कि कमर्शियल वाहनों के लिए नहीं होगा।

यह एनुअल टोल पास कैसे ले सकेंगे

एनुअल टोल पास आसानी से बनवाया जा सकता है। इस पास को ऑनलाइन घर से भी बनवाया जा सकता है। यहां पर टोल पास बनाने का तरीका देखें।

आपक पास में एक वैलिड और काम करने वाला FASTag होना चाहिए, जो कि निजी, गैर-वाणिज्यिक वाहन (कार, जीप, या वैन) के लिए काम आता हो। यह फास्टैग गाड़ी की विंडशील पर अच्छे से चिपकाना चाहिए।

आप एनुअल फास्टैग को Rajmarg Yatra ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट (www.nhai.gov.in) (www.nhai.gov.in) पर जाकर बनवा सकते हैं। आप 3000 रुपये की पेमेंट FASTag वॉलेट या लिंक बैंक खाते से करना होगा।

पेमेंट करने और वेरिफिकेशन के बाद आपको FASTag मिल जाएगा और 15 अगस्त, 2025 से एक्टिव हो जाएगा।

इन रास्तों के लिए मान्य होगा ये पास

Fastag Annual Pass

इस एनुअल पास को सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। या स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित एक्सप्रेसवे, राज्य राजमार्ग (SH), पार्किंग पर एक सामान्य FASTag के जैसे काम करेगा।

इससे भी पढ़ें- Get 65-Inch Smart TV Up to 57% Off During Amazon Freedom Sale 2025

इस एनुअल पास को कमर्शियल वाहन जैसे ट्रक,टेम्पो के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया है। इनके लिए टोल के हिसाब से टोल देना होगा। इस एनुअल पास को कार, जीप, वैन के इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी कमर्शियल वाहनों पर इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।