दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार का बाजार गर्म है और अब Xiaomi ने भी इस रेस में शानदार एंट्री मारी है। चीन में लॉन्च हुई Xiaomi की नई YU7 इलेक्ट्रिक SUV ने महज 18 घंटे में 2.4 लाख से ज्यादा बुकिंग्स लेकर सबको चौंका दिया है। ₹30 लाख (अनुमानित) की शुरुआती कीमत वाली यह कार Tesla Model Y को सीधी टक्कर देने आई है। तो चलिए जानते हैं इस SUV के बारे में डिटेल्स से।

Read More –How to Make Crispy, Juicy Jalebi at Home – Halwai-Style Recipe & Pro Tips

Read More –ITR filing deadline extended till September 15, know the new rules

डिज़ाइन

अगर बात करे इसके डिज़ाइन की तो YU7 को लो-स्लंग परफॉर्मेंस SUV के तौर पर डिज़ाइन किया गया है, जिसमें मस्कुलर बॉडी और वाइड स्टांस है। इसे 9 एक्साइटिंग कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है, जिनमें Emerald Green, Dusk Purple और Dawn Pink जैसे यूनिक शेड्स शामिल हैं।

वही इसके व्हील्स की बात करें तो यह 19-इंच से लेकर 21-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है जिनमें Michelin के हाई-परफॉर्मेंस टायर्स लगे हैं। Brembo ब्रेक्स और फ्लोटिंग Xiaomi लोगो जैसे डिटेल्स इसकी प्रीमियम फील को और बढ़ाते हैं।

Xiaomi YU7 Revealed: Sporty Electric SUV with 253 km/h Top Speed

पावर और परफॉर्मेंस

Xiaomi YU7 तीन वेरिएंट्स में आती है

  • Standard (RWD) – 315 BHP पावर और 835 KM की रेंज।
  • Pro (AWD) – 489 BHP पावर और 770 KM की रेंज।
  • Max (AWD) – 690 BHP पावर और 0-100 KMPH सिर्फ 2.98 सेकंड में!

वही आपको बता दें की इसमें HyperEngine V6s Plus टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो सिलिकॉन कार्बाइड-बेस्ड पावरट्रेन पर काम करती है। साथ ही, अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह 15 मिनट में 620 KM की रेंज चार्ज कर सकती है!

इंटीरियर और फीचर्स

  • 16.1-इंच की टचस्क्रीन – जिसमें Xiaomi का XiaoAI वॉइस असिस्टेंट इंटीग्रेटेड है।
  • 10-पॉइंट मसाज फंक्शन वाली सीट्स और जीरो-ग्रैविटी मोड।
  • 4K गिम्बल कैमरा (IRVM में लगा) और AI स्पेशल सेंसर।
  • 25-स्पीकर साउंड सिस्टम और 4.6-लीटर का ऑनबोर्ड फ्रिज!

इसके अलावा स्मार्ट-डिमिंग पैनोरमिक सनरूफ, माइक-फ्री कराओके सिस्टम और 27W पावर आउटलेट जैसे फीचर्स इसे और भी स्पेशल बनाते हैं।

Read More – Viral Video: ऑनलाइन चल रही थी हाईकोर्ट की सुनवाई, टॉयलेट सीट पर बैठे-बैठे सुनवाई में हाजिर हो गया व्यक्ति, देखें वायरल वीडियो

अब बात करे इसके कीमत की तो Xiaomi YU7 की शुरुआती कीमत RMB 253,000 (लगभग ₹30.26 लाख) है, जो Tesla Model Y से 4% सस्ती है। चीन में इसकी भारी डिमांड देखते हुए लगता है कि Xiaomi ने इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।