Honda CB350RS: Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी नई CB350 सीरीज बाइक लॉन्च कर दी है। Honda की इस सीरीज में तीन बाइक शामिल हैं। इसमें CB350 H’ness, CB350 और CB350RS शामिल हैं। कंपनी ने अपनी तीनों बाइक्स को अपडेट कर नए फीचर्स और कलर के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं Honda की नई CB350 सीरीज के बारे में।

Honda CB350 H’ness

Honda की नई CB350 H’ness बाइक को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें DLX वेरिएंट, DLX Pro और DLX Pro Chrome शामिल हैं। DLX वेरिएंट की कीमत 2,10,500 रुपये है। वहीं, DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2,13,500 रुपये है। इसके अलावा DLX Pro Chrome वेरिएंट की कीमत 2,15,500 रुपये है।

Honda CB350

Honda की नई CB350 बाइक 2 वेरिएंट में पेश की गई है। इसमें DLX वेरिएंट और DLX Pro शामिल हैं। DLX वेरिएंट की कीमत 2,15,500 रुपये है। वहीं, DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2,18,850 रुपये है।

Honda CB350RS

Honda की नई CB350RS बाइक 2 वेरिएंट में पेश की गई है। इसमें DLX वेरिएंट और DLX Pro शामिल हैं। DLX वेरिएंट की कीमत 2,15,500 रुपये है। वहीं, DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2,18,500 रुपये है।

आपको बता दें कि Honda ने CB350 सीरीज की इस नई बाइक को सभी कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसके साथ ही बाइक में एडवांस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। बाइक को लुक के मामले में भी अपडेट किया गया है, जिससे बाइक प्रीमियम लुक देती है। नई सीरीज में ये अपडेट नए OBD2B नॉर्म्स के हिसाब से किए गए हैं।