मार्केट में चुपचाप हंगामा मचाने आया Vivo का 7 हजार रुपये से कम कीमत वाला फोन, बढ़िया कैमरा क्वालिटी और जबरदस्त बैटरी

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। टेक कंपनियों ने इस समय स्मार्टफोन (Vivo Latest Phone) मार्केट में बवाल मचाया हुआ है। बड़ी दिग्गज कंपनियों में शुमार वीवो, ओप्पो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी (Vivo phone) जैसी कंपनियां अपने – अपने मौजूदा ग्राहकों को बनाये रखने के लिए एक के बाद एक दमदार फीचर्स वाले डिवाइस लेकर आ रही है।

देखा जाये तो आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन देखने को मिल ही जाता है। टेक कंपनियों अपने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए फोन लॉन्च करती है। कुछ यूजर्स ऐसे होते हैं, जिन्हें महंगे हैंडसेट ही पसंद आते हैं, जिसमें कैमरा, प्रोसेस, बैटरी से लेकर हर कुछ लाजवाब हो।

तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी ग्राहक होते हैं, जिन्हें सस्ते फोन की जरुरत होती है। यदि आप वीवो के यूजर्स हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। वीवो कंपनी ने एक नया फोन Vivo Y03 को चुपचाप लॉन्च कर दिया है।

नया फोन कई अपग्रेड के साथ आता है। Vivo Y03 को दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा गया है। तो आईये इस नए हैंडसेट के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं:-

Vivo Y03 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

वीवो Y03 में 6.56-इंच LCD HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलियो G85 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट 4GB + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 14-आधारित फनटचओएस 14 से लैस है।

कैमरे की बात करें तो, Vivo Y03 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक QVGA कैमरा शामिल किया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Vivo Y03 में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी है, यह 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह 4जी एलटीई, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और क्यूजेडएसएस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है और आकार 163.78 मिमी x 75.73 मिमी x 8.39 मिमी है।

Vivo Y03 की कीमत, उपलब्धता

वीवो के इस फोन को फिलहाल इंडोनेशिया मार्केट में पेश किया गया है। फोन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है। विवो Y03 स्मार्टफोन के 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत IDR 1,299,000 (लगभग 6,900 रुपये) है, जबकि 4GB + 128GB मॉडल की कीमत IDR 1,499,000 (लगभग रु8,000) है।

यह इंडोनेशिया में आधिकारिक वीवो ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत में फोन को कब तक पेश किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App