नई दिल्ली: Heater Bedsheet: भारत में दिल्ली सहित कई राज्यों में कोहरे के साथ जबरदस्त ठंड पड़ रही है। इस जबरदस्त ठंड में हीटर की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। लेकिन ये हीटर बिजली की भी ज्यादा खपत करते हैं। ऐसे में लोग इसको खरीदने से थोड़ा सा कतराते भी हैं। वहीं सिगड़ी और कोयला जलाने से कई बीमारियां होने का खतरा होता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी बेडशीट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी सारी परेशानी को खत्म कर देगी और कड़कड़ाती ठंड में आपको गर्म रखेगी। आइए जानते हैं इस हीटिंग बेडशीट के बारे में इसकी क्या कुछ खासियत है।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
Shockproof Electric Bed Warmer
Shockproof Electric Bed Warmer एक ऐसी बेडशीट है, जो बिजली से चलती है. लेकिन ये ज्यादा बिजली खपत नहीं करती है। आप साकेट की मदद से बेड को मिनटों में गर्म कर सकते हैं। लोगों में इस बात को लेकर भी डर होता है कि कहीं बेड पर बिछाने के बाद ऑन करते ही यह करेंट न दे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं, यह शॉकप्रूफ होती है। आप आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दिखने में एकदम ब्लैंकिट(Blanket) जैसी लगती है, लेकिन काम पूरा बेडशीट वाला ही करती है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन्स मिल जाएंगे।
रखें इन बातों का खास ध्यान
यह वॉटरप्रूफ भी है, लेकिन इसको वॉशिंग मशीन में धोने की गलती बिलकुल भी न करें, क्योंकि तार में पानी जाने के बाद यह हीटिंग करना बंद कर देगा। इसके अलावा ध्यान रहे कि बच्चे को बेडशीट पर अकेले न छोड़े क्योंकि अगर बच्चा तार खींच दे तो इससे दुर्घटना हो सकती है। तो ऐसा करने से बचाव करें।
कितनी है कीमत
इसके कीमत की बात करें तो ये 2 हजार रुपये के अंदर आपको यह बेड वॉर्मर मिल जाएगा। जिसको आप ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से भी खरीद सकते है। इन दोनों जगह से आपको कई तरह से बेड वॉर्मर मिल जाएंगे। लेकिन हां, आप इसको ध्यान से देखकर और रिव्यू को पढ़कर ही खरीदे और इस्तेमाल करें।