15 हजार की कीमत में Realme ने लॉन्च किया दो पावरपैक स्मार्टफोन्स, स्क्रीन गीली होने पर भी करेगा काम

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Realme P1 Series Launch: चाइनीज ब्रांड रियलमी ने भारत ने अपना P1 Series मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G शामिल किए है।

यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन वाला सीरीज है, जिसमें पावरफुल परफॉर्मेंस मिलती है। साथ ही ये फोन बड़ी बैटरी के साथ एक्वॉ टच और IP54 रेटिंग में दिए गए है, जिससे स्क्रीन गीले होने और धूल होने पर भी बिना रुके आराम से चलेगा।

Realme P1 5G Price

6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज – 15,999 रुपये
8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज – 18,999 रुपये

Realme P1 Pro 5G Price

8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज – 21,999 रुपये
8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज – 22,999 रुपये
वहीं Realme P1 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन पीकॉक ग्रीन और फियोनिक्स रेड में आता है। जबकि इसका P1 Pro 5जी पैरेट ब्लू और फियोनिक्स रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Realme P1 Series स्पेसिफिकेशन्स

– दोनों स्मार्टफोन में एक समान 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का दिया है।
– ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट में आता है।
– इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। – वहीं ये दोनों फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड RealmeUI 5.0 पर रन करता हैं।
– ये हैंडसेट 3 साल सॉफ्टवेयर और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता हैं।
– इसके साथ ही Realme P1 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है।

– इसमें आपको 50MP Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
– पावर के लिए दोनों ही डिवाइस में 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है। जो 45W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आती है।

मिलेगा Realme T110 वायरलेस इयरबड्स

वहीं कंपनी ने अपने इस वायरलेस इयरबड्स को भी लॉन्च किया है। जो 10mm डायनमिक बेस ड्राइवर के साथ 38 घंटे की बैटरी लाइफ में मिलता है। वहीं ये AI ENC न्वॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App