नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो (Oppo) ग्राहकों का खास ख्याल रख रही है। कंपनी एक के बाद में एक ऐसे Smartphone को पेश और लॉन्च कर रही है, जो ग्राहकों को खूब पंसद आ रहे हैं, इस कढ़ी में Oppo ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Oppo A17 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी A-Series के तहत मार्केट में उतारा है। कंपनी का ये Smartphone अपने कैमरा खासियत और बैटरी के वजह से चर्चा में है।
ये भी पढ़ें – Upcoming Cars: 2022 के खत्म होने से पहले लॉन्च होगी ये शानदार कारें, बस करें थोड़ा और इंतजार
Bajaj लाने जा रही है अपनी Pulsar Electric, अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होगा पल्सर का राज
कंपनी ने ऐसे समय पर इस Oppo A17 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जब देश में फेस्टविल चल रहा है, लोग अपने लिए जमकर खरीददारी कर रहे हैं, जिससे कंपनी ऑफर भी दे रही है। वही हाल ही में लॉन्च हुए इस Oppo A17 फोन के खासियत की बात करें तो, कंपनी ने Oppo A17 में कई जबरदस्त खासियतें दी हैं।
OPPO A17 प्रोसेसर और स्टोरेज- OPPO A17 OPPO ऑक्टा-कोर Helio g35 प्रोसेसर से लैस किया गया है। वही फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज की दी गई है, जिससे मेमोरी कार्ड स्लॉट का उपयोग करके आगे बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 के साथ बूट करता है।
7th Pay Commission: बूंदाबांदी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख रुपये से ज्यादा
Haryanvi Dance Video: सपना फेल! सर्दी में सुनीता बेबी ने टाइट सूट-सलावर में किया ऐसा डांस कि बूढ़े करने लगे अश्लील इशारें
Maruti Swift सीएनजी पर पहली बार मिल रहा फाड़ू ऑफर, एक लाख रुपये से कम में लाएं चमचमाती गाड़ी
NPS: 30 साल की पत्नी तो फिर चमकी किस्मत, सरकार देगी 45,000 रुपये महीना पेंशन, फटाफट जानें शर्तें
OPPO A17 कैमरा- ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है जिससे आप सेल्फी क्लिक कर सकते हैं और वीडियो कॉल कर सकते हैं।
OPPO A17 में डिप्स्ले और बैटरी पैक- OPPO A17 में 6.56 -इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें HD+ रेजोल्यूशन है। स्क्रीन आपको 270 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी देती है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सेल्फी कैमरे को रखने के लिए डिस्प्ले में वाटर-ड्रॉप-शेप्ड नॉच है। डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को रखा गया है। OPPO A17 में 4,500mAh की बैटरी है जो USB टाइप C पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स- डिवाइस में कनेक्टिविटी फीचर डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, 4G VoLTE, USB OTG और GLONASS के साथ GPS हैं। कंपनी स्मार्टफोन में सेफ्टी के तौर पर एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, एक फेस अनलॉक के साथ जो सेल्फी कैमरे के माध्यम से काम करता है।
Oppo A17 की कीमत
कीमत की बात करें तो Oppo A17 को 12,499 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते है। वही कंपनी इस फोन पर कई ऑफर दे रही है, जिससे खरीदने वाले साइट पर चेक कर सकते हैं।