गर्मियों के लिए खरीदना चाहते है नया AC? यहां से 50% की छूट में करें शॉपिंग, देखें लगीं हैं एक से एक लिस्ट

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Low Price AC in India 2024: दिल्ली सहित कुछ राज्यों के इलाकों में आज दोपहर से सुहावना मौसम हो गया हैं। लेकिन फिर भी गर्मी का माहोल है, लोगों ने अपने घरों में पंखे चलाने शुरू कर दिए है। कुछ दिनों बाद कूलर या एसी भी चलने लगेंगे।

ऐसे में अगर आप नया एयर कंडीशनर (Air Conditioners) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको मार्केट में एक से एक ब्रांड के एसी सस्ते दाम पर खरीदने को मिल रहे है। आज हम आपके लिए एक ऐसा मौका लेकर आएं हैं जिसे आप Flipkart से आधे दाम के अंदर इन एयर कंडीशनर को खरीद सकते हैं। आइए, जानें इसके बारे में

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split AC

फ्लिपकार्ट पर इन दिनों एक सेल चल रही है, जहां से आप सस्ते में वोल्टास का एसी खरीद सकते हैं। इस 1.5 टन वाली 3 स्टार के साथ आने वाली स्प्लिट इन्वर्टर एसी को आप 50% छूट के साथ खरीद सकते है। इस एसी की कीमत 64,990 रुपये है लेकिन आप इसे 31,900 रुपये में घर ला सकते है।

LG 1.5 Ton 3 Star Split AC

एलजी का ये AC एआई कन्वर्टिबल यानी 6-इन-1 कूलिंग 2024 मॉडल के साथ 52% छूट के साथ आता है। यह 1.5 टन और 3 स्टार स्प्लिट डुअल इन्वर्टर एसी है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से 78,990 रुपये की जगह 37,490 रुपये में खरीद सकते है। साथ ही आप इस एसी को बैंक और एक्सचेंज ऑफर के जरिए इसके दामों को और भी कम कर सकते है।

MarQ by 1.5 Ton Split AC

ये AC भी 2024 का मॉडल हैं, जो 1.5 टन के साथ 44% छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसे आप 4-इन-1 कन्वर्टिबल टर्बो कूल टेक्नोलॉजी के साथ 50,999 रुपये की बजाय सिर्फ 28,490 रुपये में खरीद सकते हैं।

SAMSUNG 1.5 Ton Split AC

सैमसंग के इस कन्वर्टिबल 5-इन-1 कूलिंग 2024 मॉडल को भी आप सस्ते में खरीद सकते है। जिसे आप फ्लिपकार्ट से 42% छूट के साथ परचेज कर घर मंगवा सकते हैं। यहां पर ये AC आपको 60,990 रुपये की बजाय 34,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

Panasonic 1.5 Ton Split AC

इस एसी को आप Flipkart से 33% छूट के साथ खरीद सकते है। यानी इसे आप 55,400 रुपये की जगह 36,990 रुपये की बिक्री में खरीद सकते है।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App