Lenovo ने लॉन्च किया क्वॉड-स्पीकर वाला नया टैबलेट, कीमत देख कहेंगे – ओह यार Awesome हैं!

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Lenovo Tab M11 Launch in India: अगर आप किसी टैब को खरीदने की तलाश में लेकिन आपका ज्यादा बजट भी नहीं हैं और आप कन्फ्यूज्ड हैं इसे खरीदें या ना खरीदें? तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा टैब लेकर आएं जो मिड रेंज सेगमेंट में आता है।

दरअसल, Lenovo ने भारत में अपना एक नए टैबलेट Lenovo Tab M11 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट टैबलेट को मिड-रेंज सेगमेंट के बायर्स के लिए उतारा गया है। जो Dolby Atmos-बैक्ड क्वॉड-स्पीकर सेटअप के साथ आएगा। अगर आप इसे खरीदने के लिए बेकरार हैं तो आइए इस नए टैबलेट के बारे में बताते हैं।

Lenovo Tab M11 की कीमत क्या है जानें

लेनोवो के इस न्यू लॉन्चिंग टैब की बात करें तो इसकी कीमत भारत में 18,000 रुपये की रखी गई है। ये Lenovo Tab Pen बंडल के साथ आप ग्राहक 22,000 रुपये में खरीद पाएंगे। जिसे आप अमेजन और लेनोवो स्टोर से एक्सक्लूसिव तौर पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

Lenovo Tab M11 के स्पेसिफिकेशन्स

– इस टैबलेट में आप ग्राहकों को 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 400nits की ब्राइटनेस मिलती है।
– इसके साथ ही इसमें आपको 11-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। ये डिस्प्ले TÜV आई केयर-सर्टिफाइड और Netflix HD-रेडी है।
– इसमें Lenovo Freestyle, MyScript Calculator 2 और WPS Office जैसे प्री-लोडेड सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी दिए गए है।
– इस टैबलेट में Mali G52 GPU और 8GB की LPDDR4X रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है।
– वहीं इसमें MediaTek Helio G88 का प्रोसेसर दिया गया है।
– साथ ही ये एंड्रॉयड 13 के एंड्रॉयड पर काम करता है।
– फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का सेंसर दिया गया है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 8MP का दिया है।
– पावर के लिए इसमें 7,040mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट में आती है।
– वहीं इस टैबलेट में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया है। यानी ये आपके लिए खरीदने का एक बढ़िया ऑप्शन मिल रहा हैं। जिसका इस्तेमाल कर आप पूरा आनंद उठा सकते हैं।

 

 

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App