AI का चैटबॉट खाएगा Samsung के कर्मचारियों की नौकरी? गूगल ने शुरू किया ये नया काम

Jyoti Kumari
befunky 2023 3 1 13 5 5
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Google AI Tool Bard: जब से इंटरनेट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर चर्चा चली हुई है। तब से लोगों के अंदर नौकरी को लेकर काफी चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं टेक जॉइंट गूगल के लिए ओपन AI का Chatbot chat यानी GPT मुश्किलें बना हुआ है। लगातार चैट जीपीटी की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है और अब तक ये चैटबॉट कई प्रोडक्ट ओर सर्विसेस में लागू हो चुका है। चैट जीपीटी को देखकर ही गूगल ने अपने एआई चैटबॉट पर भी काम तेज कर दिया है। हालांकि अभी कंपनी ने अपना चैटबॉट, Bard सभी के लिए अभी लाइव नहीं किया है।

Advertisement

लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने गूगल को डराकर रख दिया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च महीने में गूगल के कुछ कर्मचारियों को ये जानकारी पता लगी कि साउथ कोरियन कंपनी Samsung जो मोबाइल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, वह अपने स्मार्टफोन में गूगल सर्च इंजन के बजाय माइक्रोसॉफ्ट बिंग को लाने पर सोच विचार कर रही है। अब इस न्यूज को सुनते ही गूगल के इंटरनल स्टाफ में खलबली सी मच गई क्योंकि ये एक बड़ी खबर थी और इससे सीधे तौर पर कंपनी के रेवेन्यू में भारी नुकसान पहुंचा सकती थी।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के इस फैसले से गूगल को 3 बिलियन डॉलर का नुकसान एनुअल रिवेन्यू के तौर पर हो सकता है। साथ ही 20 बिलियन डॉलर का एक कॉन्ट्रैक्ट एपल के साथ कंपनी ने किया हुआ है जो इस साल रिन्यू होना है। पिछले 25 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब गूगल किसी कंपनी से डरा हुआ है और लगातार कंपनी को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं।

Advertisement

इस बीच गूगल भी जोरों-शोरों से अपने चैटबॉट और सर्च इंजन को नए तरीके से अपडेट करने पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल अपने सर्च इंजन में नए AI से जुड़े फीचर जोड़ने वाला है ताकि लोगों को ब्राउजिंग करने में और अच्छा एक्सपीरियंस मिल सकें । सर्च इंजन में ऐड होने वाले तमाम नए फीचर्स ‘मैगी’ प्रोजेक्ट नेम के अंदर टेस्ट किए जा रहे हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि गूगल का अपडेटेड सर्च इंजन मौजूदा सर्च इंजन से काफी बेहतर होगा और यूजर की सभी जरूरतों को पूरा करेगा।

गूगल के सामने खड़ी हुई ये चुनौती

कंपनी की स्पोक्सपर्सन लारा लेविन ने एक स्टेटमेंट में कहा कि हर आईडिया या प्रोडक्ट एकाएक सर्च इंजन पर लॉन्च नहीं किया जा सकता। दरअसल, कई सालों से लोग गूगल सर्च इंजन पर रेस्टोरेंट, बीमारी का इलाज, खाना, कंपनी, किताबें आदि कई चीजें ढूंढते हैं। ये सभी काम लोग एक वाइट पेज पर करते हैं जहां एक सर्च बार और कंपनी का logo लगा हुआ है।

वहीं आगे लारा लेविन ने कहा कि यदि कंपनी इस सर्च इंजन पर अचानक से कोई बदलाव करती है तो इससे कई लोगों की जिंदगी पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि वे गूगल के इस वाइटपेज के आदी हो चुके हैं। फिलहाल कंपनी अपने चैटबॉट पर काम कर रही है और हो सकता है आने वाले समय में गूगल, सर्च इंजन के साथ इंटीग्रेट करें ।

बता दें, सैमसंग हर साल कई लाख स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर तैयार करता है। जब गूगल के कर्मचारियों को ये खबर पता लगी कि सैमसंग सर्च इंजन को रिप्लेस करने की सोच रहा है तो वो इस खबर से डर गए थे।

Share this Article
मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV100 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 2 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 2 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।