बनाते हैं Reels विडियोज? सिर्फ 15 हजार में देखें ये 4 बेस्ट फोन ऑप्शन्स, मिलेगा 108MP वाला कैमरा

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Best Camera Phone Under 15000 : क्या आप Reels बनाने के शौकीन और ऐसे में आप एक नया और फोटोग्राफी करने वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन के ऑप्शंस लेकर आए हैं जो सस्ते में 108MP कैमरा को ऑफर कर रहे हैं।

इन कैमरा की मदद से आप हाई क्वालिटी में रील विडियोज को शूट कर सकते हैं। इन फोन्स में कैमरा के साथ फीचर्स भी दमदार दिए जा रहे हैं। आइये इन सभी फोन्स के बारे में डिटेल से जानकारी हासिल करते हैं।

Motorola G60

इस मोबाइल में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का Front कैमरा साथ मिलता है। इसके अलावा फोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ Qualcomm Snapdragon 732G का बढ़िया प्रोसेसर साथ मिलता है। इसका प्राइस आप ग्राहकों को 14,999 रुपये का मिलता है।

Infinix Note 30 5G

इंफीनिक्स का यह फोन 15 हजार रुपये से कम में आता है। इसमें आपको 4GB RAM और 128GB ROM साथ मिलती है। साथ ही इसमें 6.78 inch की Full HD+ डिस्प्ले मिलती है। जो 108 MP + 2 MP+ AI लेंस के साथ फ्रंट में 16MP कैमरा में आता है। पावर के लिए इसमें 5000 mAh की Li-ion Polymer बैटरी साथ मिलती है जिसका प्राइस 14,999 रुपये है।

REDMI Note 11S

इस लिस्ट में REDMI Note 11S का नाम भी शामिल किया गया है। जिसमें आपको 108 MP कैमरा मिल रहा है, जो दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको 6GB RAM और 128GB ROM मिलता है। जो 6.43 inch डिस्प्ले के साथ 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से 13,314 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme C53

इस लिस्ट में आखिरी नंबर Realme C53 का आता है जिसमें 108 MP का कैमरा साथ मिल रहा है। इसमें आपको 6GB RAM के साथ 128GB का ROM मिलता है। जो 6.74 inch की HD डिस्प्ले के साथ आता है। इतना ही नहीं उषा फ्रंट कैमरा 8MP का दिया है। पावर के लिए इस डिवाइस में 5000 mAh की बैटरी और T612 प्रोसेसर दिया है। इसकी कीमत आपको 10,499 रुपये की मिल रही है।

 

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App