Amazon पर शुरू हुई Air Conditioners की सेल! 40% की बंपर छूट में खरीद लाएं घर, देखें लिस्ट

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Amazon Clearance Store On AC: जब भी तपती गर्मियां शुरू होती हैं तब पसीने से बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में एसी के बिना रह पाना मुश्किल सा हो जाता है। ऐसे में अगर आप Air Conditioner खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर AC की सेल लाइव हो चुकी है।

इस सेल में आप ग्राहकों को Window AC और Split AC के टॉप ब्रैंड को 40% की छूट में खरीद सकते है। ऐसे में आप इन डिस्काउंट का फायदा उठाकर Lloyd, Voltas, Samsung और ब्लू स्टार जैसी एसी को ऑर्डर कर सकते हैं। आइए, इसके बारे में जानें

Lloyd 1.5 Ton AC

यह एक 3 स्टार रेटिंग वाली एक Window AC है। जिससे आपका कमरा ठंडा रखने में मदद करता है। इस एसी में कॉपर कंडेंसर लगा हुआ हैं जो जल्दी खराब नहीं होता हैं। इस विंडो एसी में आपको एक एलईडी डिस्प्ले मिलती है जिसमें आपको टेम्प्रेचर की रीडिंग्स मिलती रहेगी।

Voltas 0.8 Ton Inverter Split AC

2023 का मॉडल वाला यह Split AC 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। जो 4 इन 1 एडजस्टेबल मोड में आती है, जो 100 स्क्वायर फीट रूम के लिए बेस्ट है। जो टर्बो कूलिंग मोड के साथ तेजी में ठंडा करता है। वहीं ये स्लीप मोड और एलईडी डिस्प्ले के साथ आता रहता है।

Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC:

यह Air Conditioner खरीदना आपके लिए बिल्कुल पर्फेक्ट है। जो 1500 रुपये तक की फ्री इस्टालेशन के साथ कमरे के तापमान को मेंटेन रखती है। ये एसी फैन की स्पीड को समय-समय पर कम या ज्यादा करती रहेगी साथ ही ये बिजली बिल को बचाने में मदद करता है।

Blue Star 1 Ton Speed Window AC

ये एसी 3 स्टार की एनर्जी रेटिंग के साथ Blue Star Window AC में टर्बो कूल मोड के साथ आता है। जो कमरे को मिनटों में ठंडा कर देता है। इसे आप गर्मी के हिसाब से अपने आप कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही इस एयर कंडिशनर से ह्यूमिडिटी को अच्छी तरह से कंट्रोल कर सकता है। डस्ट फिल्टर से लैस ये ठंडी हवा के साथ आता है।

Hitachi 1.5 Ton Inverter Split AC

आपको यह 100% कॉपर के साथ Inverter Split AC डस्ट फिल्टर फीचर के साथ आता है। साथ ही सामान्य एसी की तुलना में ये 10% की ज्यादा बिजली बचत कर सकता है। इस एसी में आपको 35% तक ज्यादा तेज कुलिंग टाइम मिलती है।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App