नई दिल्ली: Crossbeats की तरफ से अपनी नई स्मार्टवॉच Monarch को लॉन्च कर दिया है। यह काफी हद देखने में रोलेक्स वॉच जैसी लगती है। यह स्मार्टवॉच कम कीमत में लक्जरी लुक देगी। इसकी कीमत 3 हजार रुपये से भी कम है। आइए इस स्मार्टवॉच के बारे में डिटेल में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav ने Anjana Singh को बहला-फुसलाकर किया पलंग तोड़ रोमांस, वायरल हुआ ये वीडियो

Crossbeats Monarch Smartwatch की खासियत

क्रॉसबीट्स मोनार्क स्मार्टवॉच में डुअल-टोन सिरेमिक बेज़ल और स्टेनलेस-स्टील स्ट्रैप से वॉच को प्रीमियम लुक मिलता है। इसे किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। इसमें 360×360 पिक्सल रेजोल्यूशन और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। आप चाहे तेज में हों इसमें फिर भी साफ दिखाई देगा।

बैटरी बैकअप 20 दिन

यह स्मार्टवॉच ClearCommTM तकनीक के साथ आती है। साथ ही इसमें एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है, जिससे कई काम आसान हो जाते हैं। कंपनी ने इसमें 240 mAh की बैटरी दी है, जो 10 दिनों तक बैटरी लाइफ और 20 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम  देती है।

यह स्मार्टवॉच काफी मजबूत है और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है। इसमें एआई हेल्थ ट्रैकिंग और 125 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। आपको इसमें सिरी और ओके गूगल इंटीग्रेशन के साथ वॉयस असिस्टेंट मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि फिटनेस को पसंद करने वाले लोगों को इसमें एआई डेटा ट्रैकिंग से साथ, 123 से ज्यादा एक्टिविटी को रियल टाइम में ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। इसमें 150 से ज्यादा फैशनेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें 4th जनरेशन बायोसेंसर चिप दिया है, जिससे हार्ट रेट, बीपी, SpO2 और स्लीप पैटर्न का सही डेटा मिलता है।

इसे भी पढ़ें- एक नहीं बल्कि SKY को वनडे में मिले अनेक मौक़े, लेकिन हर बार साबित हुए फिसड्डी, आख़िर कब तक चलेगा ऐसा?

कीमत और कलर ऑप्शन

कीमत की बात करें तो क्रॉसबीट्स मोनार्क स्मार्टवॉच की कीमत केवल 2999 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को चार अलग-कलर्स में पेश किया गया है, जिसमें गैलेक्सी ब्लैक, ब्रश्ड गोल्ड, सॉनिक सिल्वर और स्टेनलेस स्टील विद एमराल्ड कलर वेरिएंट शामिल हैं।

यह खबरें भी पढ़ें