गजब! हो गई 25 साल पुराने Nokia फोन की वापसी, सिर्फ इतने कीमत ऐसे है धमाकेदार फीचर्स

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: दशकों से फोन सेंगमेंट में अपना नाम कमाने वाली नोकिया कंपनी अब फिर से ग्राहकों के लिए दिल खोलकर नए-नए फोन लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में कंपनी ने 25 साल पहले लांच किए गजब के लुक और डिजाइन आईकॉनिक फोन को नए फीचर्स के साथ लांच किया है। कंपनी के एक नए फीचर फोन जिसमें 4G नेटवर्क ऑफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब शॉर्ट जैसे फीचर से लैस उतारा है।

नोकिया ग्राहकों के लिए YouTube Shorts और 4G कनेक्टिविटी वाले 3 धमाकेदार स्मार्टफोन- Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 को उतार दिया है, जिससे यहां टॉप सेलिंग Nokia 3210 (2024) के फीचर्स के बारे में बता रहे है। जिसके बारे में जानते ही आप का खरीदने का नम करेगा।

दरअसल आप को बता दें कि Nokia 3210 को कंपनी ने पहली बार 1999 में लॉन्च किया था, जिससे अब 25 साल पूरा होने के बाद HMD ने नए अंदाज में उतारा है।

Nokia 3210 (2024) में जोड़े गए है यह गजब के फीचर्स

कंपनी Nokia 3210 (2024) में धांसू फीचर्स को जोड़ा है, जिसमें Unisoc T107 प्रोसेसर साथ 64MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 1,450mAh की बैटरी के साथ USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है।

  • इसमें स्मार्टफोन डुअल 4G सिम कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • फोन में Bluetooth 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स के साथ आइकॉनिक 4G फीचर फोन 2MP के रियर कैमरे के साथ आता है।
  • फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है।
  • इसके अलावा यह फोन FM Radio, MP3 Player क्लाउड ऐप्स सपोर्ट के साथ आता है।

सिर्फ इतनी सी है कीमत

इसकी कीमत EUR 89 (लगभग 8,000 रुपये) रखी गई है, ग्राहक अपने पंसद के अनुसार इस नोकिया के इस 4G फीचर फोन को Y2K Gold, Grunge Black और Scuba Blue में खरीद सकते हैं।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App