मची लूट! 5 हजार रुपये में खरीदें ₹38,999 वाला Oppo Reno 11 5G फोन, 32MP फ्रंट कैमरा से है लैस

By

Sarita

नई दिल्ली। Oppo ने कुछ ही समय में स्मार्टफोन मार्केट में अपनी एक बहुत ही जल्दी खास पहचान बना ली है। अगर आप ओप्पो के ग्राहक हैं और खुद के
नया स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो आज हम यहां आपको मिड-रेंज फोन के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं।

फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर Flipkart Super Value Days का आयोजन किया गया है। फ्लिपकार्ट सेल की शुरुआत 16 मई से हो चुकी है आप इसका लाभ 20 मई तक उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Oppo Reno 11 5G स्मार्टफोन को बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

आप फोन को सेल जे तहत आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम कुछ ऐसे डिस्काउंट ऑफर और एक्सचेंज बोनस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका लाभ उठाकर आप सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं।

Oppo Reno 11 5G कीमत और ऑफर्स 

Oppo Reno 11 5G को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन की MRP ₹38,999 है और आप इसे 28% डिस्काउंट के बाद ₹27,999 में ऑर्डर कर सकते हैं। यदि आपको अभी भी यह कीमत ज्यादा लग रही है, तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है।

आप कुछ बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। Flipkart Axis Bank Card पर 5 % का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा BOBCARD कार्ड पर 10% तक का Instant Discount मिल रहा है। आप फोन को हर महीने ₹4,667 No cost EMI के तहत भी खरीद सकते हैं।

इसके अलावा 10% Instant Discount OneCard Credit Card Transactions पर मिल रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि फोन पर 23000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। हालांकि, इतना ऑफ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल भी लेटेस्ट होगा।

Oppo Reno 11 5G के फीचर्स 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी का ये फोन 8GB RAM और 256GB Storage दिया गया है। हैंडसेट में 6.7 Inch Full HD+ Display दिया गया है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP + 8MP + 32MP का सेंसर दिया गया है।

जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP Front Camera दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Dimensity 7050 Processor चिप का इस्तेमाल किया गया है।

Sarita के बारे में
Sarita Sarita Singh brings over 8 years of media experience to Timesbull.com. From crime to entertainment, her writing captivates readers. Her journey started small, then blossomed at Rajasthan Patrika, India.com, and News 24 Digital. Now, she thrives on diverse content creation at Timesbull.com. A master storyteller, Sarita's future shines bright. Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow