Vindu Dara ने खोली Salman Khan की पोल, ‘ यहां खर्च करता हैं अपना करोड़ो रूपया ‘, जानकर रह जाएंगे शॉक्ड 

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

Vindu Dara Or Salman Khan: कहते हैं जब इंसान के पास ज्यादा पैसे आ जाते हैं तो वह घमंड करने लगता है। ऐसा ही हाल कुछ बॉलीवुड (Bollywood Stars) का हैं कुछ ऐसी बड़ी हस्तियां हैं जिनकी फिल्में हिट होने के बाद उनमें थोड़ी अकड़ आ जाती है। 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 3000 करोड़ रुपये की है। जो एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद वह आज भी अपने पापा से पॉकेट मनी लेते हैं।

दरअसल, विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने हाल ही में अपने दिए गए एक इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर कई किस्से शेयर किए है। विंदू ने दिए इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान के पास कभी कैश नहीं होते हैं और वह आज भी अपने पिता सलीम खान (Saleem Khan) से पॉकेट मनी लेते हैं।

दबाकर खाते हैं खूब खाना 

आगे विंदू दारा सिंह ने कहा कि सलमान खान और मैं बचपन के दोस्त हैं। हम एक-दूसरे को 14-15 साल की उम्र से ही जानते हैं। सलमान ने मुझे देखकर ही बॉडी बिल्डिंग की शुरूआत की थी।’

इतना ही नहीं आगे उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान खूब जमकर खाते हैं और एक्सरसाइज करते हैं। जब हम पूछते कि भाई इतना खाना कहां जाएगा, तो वो बोलते हैं सब निकाल देंगे। इसके बाद वह फिर शाम को जमकर एक्सरसाइज करते हैं।

पिता सलीम खान देते हैं पैसे

विंदू दारा सिंह ने आगे बातचीत में खुलासा करते हुए बताया कि ‘ सलमान खान लोगों की खूब मदद करते हैं। आज भी वह अपने पिता से पैसे लेते हैं। क्योंकि सलमान खान का एक रुपये भी खर्च नहीं है। जितना पैसा उनके पिता देते थे चाहे एक लाख हो या फिर 50 हजार, वह सब गरीबों को बांट देते थे। यही सब दुआएं हैं, जिस वजह से आज भी वह गरीबों की मदद करते हैं।’

इतनी संपत्ति के मालिक हैं भाईजान

आपको बतातें चलें कि सलमान खान ने साल 1988 में  ‘बीवी हो तो ऐसी’ (Biwi Ho toh Aisi) फिल्म से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी। भाईजान को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 34 साल हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान लगभग 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। लेकिन फिर भी वह  साधारण से जिंदगी जीते हैं।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App