टाइट सूट सलवार पहन Rachna Tiwari ने डांस से मचाई ‘तबाही’, बूढ़े ने करदी नोटो की बारिश 

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

Rachna Tiwari hariyanvi Dance Video: हरियाणवी रागिनी की दुनिया में कई एक से बढ़कर एक डांसर्स हैं। इस लिस्ट में गोरी नागोरी, आरसी उपाध्‍याय, मुस्‍कान बेबी, सुनीता बेबी और रचना तिवारी जैसी और भी ऐसी कई बेहतरीन कलाकार हैं, जो स्‍टेज पर आते के साथ समां बांध देती हैं। 

इसी फेहरिस्‍त में एक और बड़ी ही खूबसूरत डांसर रचना तिवारी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। जिनके चेहरे का नूर और डांसिंग अदाओं को देख लोग इनके दीवाने है। इनके फैंस को इनका डांसिंग अंदाज काफी अच्छा लगता हैं, जिस वजह से इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है।

रचना तिवारी का वायरल हो रहा हैं ये डांस वीडियो 2 महीने पहले ही ‘sonotek Ragani’ चैनल पर अपलोड किया है। जहां ये डांसर पीले रंग जा सलवार सूट पहने हुए गजब की सुंदर दिख रही हैं। जहां वह एक हरियाणवी गाने ‘तबाही’ (Tabahi) पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने के बोल भी इतने प्यारे हैं कि दर्शक इसे पसंद भी कर रहे है।

इस सॉन्ग वीडियो में देखा जा सकता है रचना तिवारी जिस स्‍टेज पर डांस कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम धारूहेड़ा का है। जो इसी साल का वीडियो है, जो कोई भी रचना तिवारी के इस डांस वीडियो को देख रहा है वह खुद भी नाचने को मजबूर हो रहा है।  और तो और एक बूढ़ा स्टेज के पास आकर उनपर पैसों की बारिश करता है।

बाकी डांसर रचना तिवारी के कई ऐसे डांस वीडियो हैं जो पुराने होने के बावजूद यूट्यूब पर धमाल मचाते रहते हैं। जैसा पब्लिक को चाहिए होता है रचना तिवारी वैसे ही स्टेज परफॉर्म करती हुई दिखाई देती है। जिस वजह से उनकी पापुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। यही कारण हैं कि यूट्यूब पर आए दिन इनके विडियोज ट्रेंड करते रहते है। इन्हें देखकर कई लड़कियों इनके जैसा ही डांस करती है।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App