Nirhaua – Neeta Dhungana Hot Romantic Song: भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ (Nirahua) की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। तभी तो इनके गाने नये हो या फिर पुराने आये दिन ट्रेंड करते ही रहते हैं। निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों संग काम किया है। निरहुआ की केमिस्ट्री को सबसे अधिक आम्रपाली, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, संचिता संग पसंद की जाती है। लेकिन इस समय निरहुआ और भोजपुरी एक्ट्रेस नीता धुंगना (Neeta Dhungana) का गाना ‘फायर ब्रिगेड बुलवा दूं’ (FIRE BRIGADE BULWADOON) सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है।
गाने के वीडियो में निरहुआ एक्ट्रेस नीता धुंगना संग खूब ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ (Sher E Hindustan) का है। इस गाने को अब तक 32,24,164 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
सबसे पसंदीदा निरहुआ इस गाने में नेपाली एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस रोमांटिक गाने ने एक बार फिर से इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। भोजपुरी गाना ‘फायर ब्रिगेड बुलबा दूं’ में निरहुआ और नीता धुंगना की जोड़ी खूब जम रही है।
ये गाना इस समय दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आपको बता दें कि इस गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने कम्पोज़ किया है। गाने को आप Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। गाने को धुकर आनंद और सोनाली ठाकुर ने एक साथ मिलकर आवाज दी है।
जबकि गाने के बोल Jhulan Jheel ने लिखें हैं और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। गाने को निरहुआ और नेपाली एक्ट्रेस नीता धुंगना पर फिल्माया गया है। गाने के वीडियो में एक्ट्रेस नीता धुंगना बेहद ही ज्यादा खूबसूरत भी नजर आ रही हैं। निरहुआ भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं।