Nirahua Romance Video: निरहुआ और अक्षरा सिंह ने तोड़ी रोमांस की सारी हदें, एक्ट्रेस ने काटा बवाल, मचा इंटरनेट पर हंगामा

Priyanka Singh

Nirahua Romance Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरहिट सिंगर और अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) को आज किसी पहचान की जरुरत है। निरहुआ के चाहने वाले आपको हर जगह देखने को मिल जायेंगे। निरहुआ ने अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के साथ ही आजमगढ़ की जनता का भी दिल जीत लिया है। वहीं, निरहुआ के गाने को सोशल मीडिया पर सबसे अधिक पसंद किया जाता है। निरहुआ के गाने रिलीज होने के कुछ ही देर बाद यूट्यूब पर ट्रेंड करना शुरू कर देते हैं। इसे में निरहुआ और भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट अभिनेत्री अक्षरा सिंह का एक रोमांस वीडियो बहुत ही तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस गाने को देखने के बाद फैंस बेकाबू हुए जा रहे हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि निरहुआ और अक्षरा सिंह बहुत जल्द आगामी फिल्म ‘जान लेबु का’ में नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म के एक गाने ने यूट्यूब पर सनसनी मचा रखी है। निरहुआ और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया गाना ‘तु पलट जईब’ रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर गर्दा मचाना शुरू कर दिया है। इस गाने में निरहुआ और अक्षरा सिंह रोमांस की सभी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को देखने के बाद आप भी रोमांस से भर जाएंगे।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

इस गाने को एक अलग ही अंदाज में फिल्माया गया है। इस गाने को ओम झा और अक्षरा सिंह ने अपनी सुरीली आवाज दी है। जबकि इस गाने के बोल यादव राज ने लिखा है, वहीं संगीत से सजाया है ओम झा ने। इस फिल्म को श्रेया श्रीवास्तव ने प्रोड्यूस किया है। अंत में फिल्म की कहानी और स्क्रीन प्ले श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है। गाने में निरहुआ और अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

 

 

 

 

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।