SBI vs HDFC FD : 5 साल के लिए 5 लाख की FD पर कहां होगा ज्यादा फायदा

By

Yogesh Yadav

SBI vs HDFC FD : भारत में आज भी लोग टर्म डिपॉजिट और फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करना सही समझते है क्योंकि इन पर बाजार जोखिमों का असर नहीं पड़ता है। साथ ही एक निश्चित दर से निवेश राशि के ऊपर निवेशकों को ब्याज मिलता है। 

एफडी की बात कर ही रहे है तो आज इस लेख में हम तुलना करने वाले है कि सरकारी और निजी क्षेत्र के दो दिग्गज बैंक SBI और HDFC में यदि 5 साल के लिए 5 लाख की FD की जाए तो सामान्य और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को कहां निवेश करने पर अधिक लाभ होगा?

SBI FD Rates 2024 

इस समय एसबीआई द्वारा सामान्य ग्राहकों को 5 साल की एफडी पर सालाना आधार पर 6.5% से ब्याज दिया जा रहा है। जबकि सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज 5 साल की एफडी पर मिल रहा है। एफडी की यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपए से कम की राशि पर 27 दिसंबर 2023 से लागू हुए है।

अतः SBI FD Calculator के अनुसार 

  • यदि सामान्य ग्राहक 5 साल के लिए 5 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करेंगे तो उनको मैच्योरिटी पर ब्याज की राशि सहित (1,90,209 रुपए) कुल  6,90,209 रुपए मिलेंगे।
  • वही सीनियर सिटीजन द्वारा 5 लाख की एफडी 5 साल की अवधि के लिए करवाई जायेगी तो कुल 7,24,974 रुपए मैच्योरिटी पर मिलेंगे। यहां ब्याज की गारंटीड राशि 2,24,974 रुपए होगी। 

HDFC FD Rates 2024

इसके साथ अपने रेगुलर कस्टमर को वर्ष 2024 में एचडीएफसी 5 साल के लिए 5 लाख की एफडी निवेश पर 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। जबकि इसी अवधि के लिए 5 लाख रुपए इन्वेस्ट करने पर सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज दरें 9 फरवरी 2024 से 2 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि पर लागू होती है। 

HDFC FD Calculator के अनुसार 

  • अगर रेगुलर कस्टमर द्वारा 5 लाख की एफडी 5 साल के लिए करवाई जायेगी तो कुल 7,07,389 रुपए ब्याज (2,07,389 रुपए) के साथ मैच्योरिटी पर प्राप्त होंगे। 
  • लेकिन अगर सीनियर सिटीजन द्वारा 5 साल के लिए 5 लाख रुपए एचडीएफसी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किए जायेंगे तो मैच्योरिटी के दौरान कुल 7,24,974 दिए जायेंगे। ब्याज की राशि यहां पर कुल 2,24,974 रुपए होगी।
Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App