Reliance Jio Plans
Reliance Jio Plans

नई दिल्ली Reliance Jio Plans: जियो अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर पेश कर रहा है। कंपनी के द्वारा अपने 5 नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। जिनके साथ में जीयों JioSaavn Pro का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। जियो सावन प्रो के सब्सक्रिप्शन के साथ में यूजर्स को अनलिमिटेड जियो ट्यून, अनलिमिटेड डाउनलोड और बेहतरीन क्वालिटी वाला ऑडियो भी मिलेगा। उनको कोई ऐड नहीं देखना होगा। याद रखें कि जियो सावन का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये हर महीने की कीमत पर आता है। चलिए एक-एक प्लान्स के बारे में जानकारी देते हैं।

JIO का नए प्रीपेड प्लान

सबसे कम कीमत का प्लान 269 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ में हर रोज 1.5 जीबी डेटा भी मिलेगा। दूसरा प्लान 529 रुपये में आएगा। इसमें 56 दिन की वैधता और 1.5 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। तीसरे प्लान की कीमत 589 रुपये तय की गई है। इसमें 56 दिन की वैधता और 2 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। चौथे प्लान का प्राइस 739 रुपये तय किया गया है। इसमें 84 दिन की वैधता और 1.5 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। 5वां प्लान 789 रुपये होगा। 84 दिन की वैधता वाले इस प्लान में 2जीबी डेटा हर रोज मिलता है।

इसे भी पढ़ें- Weather Alert: मजबूत छाता रखें तैयार, मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 12 घंटे बाद कई राज्यों में तेज बारिश

JIO का नए प्रीपेड प्लान

सबसे कम कीमत वाले प्लान की बात करें तो 269 रुपये है। इसमें 28 दिन की वैधता के साथ हर रोज 1.5 डेटा मिलेगा। दूसरा प्लान 529 रुपये आएगा। इसमें 56 दिन की वैधता और 1.5जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। इसके तीसरे प्लान 589 रुपये की 56 दिन की वैधता है जिसमें हर रोज 2जीबी का डेटा मिलेगा। इसेक बाद 739 रुपये वाले प्लान को 84 दिन की वैधता के साथ में पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी का डेटा मिलेगा। इसके बाद 789 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैधता के साथ में पेश किया गया है। इस प्लान में 2जीबी का डेटा हर रोज मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- WTC Final 2023: Shardul Thakur ने दिखाया अपना जलवा, वर्ल्ड कप विनर Kapil Dev से निकले आगे

JioSaavn pro के सब्सक्रिप्शन को कैसे एक्टीवेट करें

माई जिओ, जियो डॉट कॉम, टीपीए या जियो स्टोर से जियो सावन बंडल प्लान रिचार्ज करें।

JioSaavn ऐप को उसी के जियो नंबर से डाउनलोड और साइन-इन करें जिस पर जियो सावन प्रो बंडल रिचार्ज किया गया है।

जियो सावन प्रो का आनंद ले क्यों कि सब्सक्रिप्शन अपने आप सक्रिया हो जाता है।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी...