नई दिल्लीः शादियों की बेला एक बार फिर शुरू हो चुकी है, जिससे बाजारों में ग्राहकों की खूब भीड़ दिखाई दे रही है। अगर आप अब सर्राफा मार्केट से सोना चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देरी नहीं करें। इसकी वजह कि सोना अब अपने हाई लेवल रेट से करीब 800 रुपये सस्ते में बिक रहा है।
Advertisement
वैसे भी आपके घर में किसी की शादी या ब्याह है तो फिर जल्द ही ज्वेलरी की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा। भारतीय सर्राफा मार्केट जानकारों के मुताबिक, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर आने वाले दिनों में महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
बाजार में सोना 1 मई 2023 को सोमवार भी कारोबार बंद रहा। इसके चलते दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं रहा। फिलहाल सोना अभी सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 74000 रुपये प्रति पर बिकती नजर आ रही है, जिसका आप आराम से खरीदारी कर सकते हैं।
Advertisement
जल्द जानिए सभी कैरेट वाले सोने का रेट
सर्राफा बाजार में सोना खरीदारी से पहले आपको सभई कैरेट वाले गोल्ड का रेट जानना होगा। अगर कैरेट का हिसाब नहीं जानेंगे तो फिर आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 347 रुपये कम होकर 60168 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। इसके साथ ही मार्केट में 23 कैरेट वाला गोल्ड 346 रुपये सस्ता होकर 59927 रुपये दर्ज किया गया।
साथ ही 22 कैरेट वाला सोना 288 रुपये कम होकर 55114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। साथ ही 18 कैरेट वाला गोल्ड 260 रुपये सस्ता होकर 45126 रुपये दर्ज किया गया। 14 कैरेट वाला गोल्ड 203 रुपया सस्ता होकर 35198 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
फटाफट मिस्ड कॉल से जानिए सोने का ताजा रेट
मार्केट में आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले घर बैठकर अब रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अब एक नंबर जारी किया गया है, जिसका फायदा आराम से प्राप्त कर सकते हैं। बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। कुछ ही देर में एसएमएस के माध्यम से रेट्स की जानकारी मिल जाएगी।