Gold Price Update: नए वित्तीय साल के दूसरे दिन गोल्ड की कीमतों (gold price) में गिरावट देखने को मिली, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा छाई रही. देशभर में अब शादियों की बेला चल रही है, जिससे सर्राफा बाजारों (sarrafa bazaar) ग्राहकों की भीड़ उमड़ती दिख रही है, जिससे बिक्री में इजाफा हुआ है. अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें.
अगर आपने जल्द सोने (gold) की खरीदारी नहीं की तो फिर अगले दिनों इसके दाम और भी बढ़ सकते हैं. हम आपको नीचे सभी कैरेट वाले गोल्ड के रेट (gold price) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अवसर हाथ से ना जाने दें. गोल्ड खरीदने का मौका निकाला तो फिर चूक जाएंगे. सभी कैरेट की कीमत नीचे जान सकते हैं.
Read More: भारत की बढ़ने वाली है टेंशन, लागू होने जा रहा ऐसा कुछ, देश में मच सकता हाहाकार!
Read More: SBI Clerk Main Admit Card: एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम एडमिट कार्ड इस पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
जानें सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सोने की कीमत (gold price) में गिरावट दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट (gold price) 90921 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए. इसके अलावा 995 प्योरिटी वाले सोने की की कीमत (gold price) में भी गिरावट देखने को मिली, जहां 90557 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिक रहा है. सर्राफा बाजार में 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट (gold price) कम होकर 83284 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.
750 प्योरिटी वाले सोने का भाव (gold price) घटकर 68191 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 585 प्योरिटी गोल्ड का रेट कम होकर 53189 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.
फटाफट जानें चांदी का रेट
999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमतों (silver price) में भी गिरावट होने से ग्राहकों का चेहरा खिल उठा. चांदी की कीमत घटकर 99092 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों को एक बूस्टर डोज मिली है.
एक दिन पहले क्या रहे गोल्ड के रेट?
एक दिन पहले यानी मंगलवार को सोने के रेट (gold price) कुछ ज्यादा रहे थे. 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 91115 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए थे. 995 प्योरिटी गोल्ड का रेट 90750 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. 916 प्योरिटी वाले सोने का रेट 83461 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.
750 प्योरिटी वाले सोने का भाव 68336 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53302 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा था.
Read More: श्रेयस अय्यर का नया कीर्तिमान, धोनी को पीछे छोड़ आईपीएल में रचा इतिहास
Read More: भारत की बढ़ने वाली है टेंशन, लागू होने जा रहा ऐसा कुछ, देश में मच सकता हाहाकार!










