Royal Enfield के बाद अब Yamaha ने भी लॉन्च बल्कि FZ X Chrome Edition, ये है कीमत

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Yamaha FZ X Chrome Color Variant: भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान Yamaha ने अपनी बाइकों की पूरी रेंज को प्रदर्शित किया है। जिसमें कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक एफजेड एक्स (Yamaha FZ X) भी शामिल थी। अब कंपनी ने अपनी इस बाइक के नए वेरिएंट को बाजार में उतारा है। जिसमें आपको क्रोम फिनिश मिलता है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यामाहा एफजेड एक्स क्रोम कलर वेरिएंट (Yamaha FZ X Chrome Color Variant) को 1.39 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।

Yamaha FZ X Chrome Color Variant बुकिंग

कंपनी को अपनी इस बाइक से काफी उम्मीदें है। ऐसे में कंपनी ने बिक्री में इजाफा करने के लिए यामाहा एफजेड एक्स क्रोम कलर वेरिएंट (Yamaha FZ X Chrome Color Variant) पर एक स्पेशल ऑफर जारी किया है। जिसके तहत पहली 100 बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी डिलीवरी के वक्त एक कैसियो जी शॉक घड़ी फ्री देगी।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

Yamaha FZ X Chrome Color Variant इंजन

यामाहा एफजेड एक्स क्रोम कलर वेरिएंट (Yamaha FZ X Chrome Color Variant) के इंजन की बात करें तो इसमें आपको पहले के तरह ही एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 149cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 12.2bhp की अधिकतम पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी की माने तो इस बाइक में ARAI द्वारा सर्टिफाइड 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज आपको मिल जाता है।

Yamaha FZ X Chrome Color Variant फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ ही रियर व्हील में डिस्क ब्रेक और फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS उपलब्ध कराती है। इसमें आपको मल्टी-फंक्शन LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट और ब्लूटूथ-सक्षम Y-कनेक्ट ऐप जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। बाजार में यह बाइक Suzuki Gixxer, TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 जैसी बाइक से मुकाबला करती है।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो [email protected] पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App