मार्केट में गर्दा उड़ाने के लिए तैयार Kia 7-Seater Electric SUV, रेंज 500km, देखें पहली बार सामने आई डीटेल्स

Ajeet Kumar
Kia 7-Seater Electric SUV
Kia 7-Seater Electric SUV
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Kia 7-Seater Electric SUV. देश में ईवी का चलन और मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। जिससे हर ऑटो मेकर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लाने की कोशिश कर रही है। तो वही अगले साल में ऑटो एक्सपो 2023 होने वाला है, जिसमें एक से बढ़कर एक गाड़ियों देखने को मिल सकती है। इस कढ़ी में किआ मोटर्स भी धमाल करने वाली है।

Advertisement

दरअसल आप को बता दें कि इन दिनों टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों खूब सेल हो रही है, जिससे टाटा पर ग्राहकों का काफी भरोसा बढ़ गया है तो वही कंपनी के टक्कर में ऐसी कई करता है जो अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश और लांच करने वाली है इस कड़ी में किया मोटर्स भी ऑटो एक्सपो 2023 नया जलवा दिखानें के लिए तैयार है।
किया मोटर्स जल्दी Kia 7-Seater Electric SUV लांच करने वाली है। हाल के खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि 2023 या 2024 तक इसे बाजारों में उतार दिया जाएगा। हाल के दिनों में कंपनी ने इसका टीजर लॉन्च किया है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

देखें Kia 7-Seater Electric SUV की खासियतें

Advertisement

किआ ने Kia 7-Seater का टीजर जारी किया है, इसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। Kia EV9 एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है, जिसका प्रोडक्शन वर्जन 2023 या 2024 लॉन्च किया जा सकता है।

वही लॉन्च से पहले Kia 7-Seater Electric SUV की खासियत के बारे में जानकारी सामने आई है।  इस इलेक्ट्रिक कार को कई प्रकार के बेहतरीन फीचर से लैस किया गया है जो इस गाड़ी को एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक SUV कार बनाती है। कंपनी Kia 7-Seater Electric SUV में 22-इंच के व्हील्स, पैनोरमिक रूफ और 27-इंच अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले से लेकर खास फीचर्स से लैस करने वाली है।

वही बैटरी पैक और रेंज को लेकर भी जानकारी सामने आई है Kia 7-Seater Electric SUV में लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी जोकि 77।4 kWh का होगा। इस गाड़ी को फुल चार्ज करने पर  430 किलोमीटर रेंज  देगी

देखें Kia 7-Seater Electric SUV  की लॉन्चिंग और कीमत 

इसे कब तक बाजार में लांच किया जाएगा तो कंपनी का कहना है कि  2023 से 2024 तक इसे बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। वही Kia 7-Seater Electric SUV के कीमत में अभी कुछ भी नहीं बताया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसकी कीमत 20 से लेकर 25 लाख रुपए तक रख सकती है।

Share this Article