दूध मे ये गाय देती है 50 से 80 लीटर वाला दूध, फटाफट चेक करें जानकारी

Anzar Hashmi
gir
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: यदि आप को जानकारी चेक करना हअहम होता है तो ये जानकारी लेना जरुरी हो जाता है। ये जानकारी आपके लिए अहम होता है। आज हम बात किया जाए तो गाय नस्ल की मौजूद है, जो 50 से लेकर 80 लीटर तक में बेचने के बाद फायदा ले सकते हैं। बात करें तो बाजार में इसकी काफी अधिक डिमांड हो चुकी है और इसका दूध की बात करें तो सामान्य दूध के मुकाबले काफी अधिक होती है। इतना ही नहीं इसके दूध से बने घी वाली डिमांड काफी अधिक हो जाती है।

Advertisement

गिर यह गाय अच्छी दुग्ध उत्पाद को लेकर माना जाता है। इस गाय के दूध में सोने वाले तत्व मौजूद हो जाते हैं जिससे रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास होना शुरु हो जाता है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

इस गाय के शरीर का रंग सफेद, धब्बे के साथ या कभी कभी चमकदार लाल रंग के साथ मौजूद होता है।
इस नस्ल की गाय के कान लम्बा होना शुरु हो जाता है और लटकते रहने की जरुरत हो जाती है। इसकी सबसे अनूठी विशेषता उनकी उत्तल माथे हैं जो इसको तेज धूप को लेकर बेचना शुरु हो जाता है।
यह मध्यम से लेकर बड़े आकार में पाना अहम होता है। मादा गिर की बात करें तो औसत वजन 385 किलोग्राम तथा ऊंचाई 130 सेंटीमीटर हो जाती है जबकि नर गिर का औसतन वजन 545 किलोग्राम तथा ऊंचाई 135 सेंटीमीटर तक पहुंच जाती है।
इनके शरीर की त्वचा बहुत ही ढीली और लचीली मानी जाती है। सींग पीछे की तरफ मुड़ना शुरु हो जाता है।
गिर गायों में थन काफी तरह विकसित हो जाता है।
ये पशु विभिन्न जलवायु को लेकर अनुकूलित होना शुरु हो जाता है और गर्म स्थानों मे ंआसानी के साथ रह सकते हैं।

Advertisement

जानिए इस गिर नस्ल की गाय को पालने का मिलेगा लाभ

गिर गाय एक दिन के दौरान 12 लीटर से अधिक दूध देने की क्षमता अहम रह जाती है। जिसमें 4.5 प्रतिशत तक वसा मौजूद होता है। एक बियान में यह गाय औसतन लगभग 2110 किलाग्राम दूध का उत्पादन करना होता है।गुजरात वाले फार्म हाउस में गिर गाय का एक दिन में 36 किलो दूध देने का रिकॉर्ड दर्ज करता है जबकि ब्राजील में गिर गाय से 50 किलो दूध तक लेना होता है।

Share this Article