Whatsapp चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली: हर किसी का लाइफ में कार और घर खरीदने के बड़े सपने होते हैं, जिससे देश में महंगाई की मार की वजह से लोगों की पॉकेट मनी कम सेव हो पा रही है। ऐसे में यहाँ पर आपके लिए नई जैसी गाड़ियों खरीदने का ऑफर लाए है। जिससे आपका कम बजट में भी कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।

मार्केट में एक से बढ़कर एक पोर्टल पर इन यूज़्ड गाड़ियों की लिस्टिंग की जाती है। यहाँ पर आप के लिए मारुति सुजुकी के भरोसेमंद प्लेटफॉर्म मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) पर लिस्ट कुछ मारुति कार के ऑफर लाए है।

जानिए क्या है मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू प्लेटफॉर्म

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ट्रू वैल्यू देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुती का प्लेटफॉर्म है, यहां पर कंपनी की कारों को यूज्ड कॉडिशन में सेल के लिए लिस्ट किया जाता है, जिससे कंपनी का दावा है कि यहां से साथ-साथ पारदर्शिता, विश्वसनीयता और सबसे महत्वपूर्ण ग्राहक अपने लिए सेकंड हैड कार को खरीद सकते हैं।

Maruti 800 कीमत 19 हजार रुपये

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ट्रू वैल्यू पर ग्राहकों के लिए Maruti 800 STD MPF को लिस्ट किया गया है, यहां पर कार का साल 2008 मॉडल है, जिसकी कीमत 19 हजार रुपये लगाई गई है। कार की जिसकी लोकेशन इंदौर की है और यह फर्स्ट ओनर कारतक 97731 किलोमीटर चल चुकी है।

Maruti 800 कीमत30 हजार रुपये

कम कीमत में कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर  Maruti Alto LX कार को लिस्ट किया गया है, जिसकी कीम 30 हजार रुपये मांगी गई है। यहां पर कार का र साल 2007 मॉडल है,जिसकी लोकेशन गाजियाबाद की है और फर्स्ट ओनर कार अभी तक 79378 किलोमीटर चल चुकी है।

Maruti 800 कीमत30 हजार रुपये
आज का आखिरी ऑफर मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर Maruti 800 STD के रुप में मिला है, यहां पर कार का 2008 मॉडल है, जिसके कीमत 35 हजार रुपये कार मालिन ने मांगे है।
इस मारुती कार कीलोकेशन मानेसर में है यह अभी तक 126685 किलोमीटर चल चुकी है. पेट्रोल इंजन कार फर्स्ट ओनर कार है।

यह खबरें भी पढ़ें