नई दिल्ली: Affordable 7 seater MPV, देश में इस समय महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है की लोग अपने लिए कार की खरीदारी बड़ी सोच समझ के साथ करना चाहते हैं। क्योंकि मार्केट में देखा जाये तो ऐसी कम एक गाड़ियां है जो कम कीमत में सेल हो रही है। यहाँ पर आप के लिए सेवन सीटर यानी की फैमिली कार के रूप में मार्केट कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कम कीमत में आती है जिससे आप टुर और ट्रैवल जैसे काम में प्रयोग कर कमाई कर सकते हैं।

Maruti EECO MPV

देश में सबसे सस्ती 7 सीटर कार मे Maruti EECO MPV आती है, जिसकी कीमत 4.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वही कंपनी का माइलेज को लेकर दावा है कि यह कार पेट्रोल मोड पर 16.11 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 20.88 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसका CNG वैरिएंट के माइलेज की बात करे तो यह 26.78 km/kg का माइलेज देती है।

इस Maruti EECO MPV में यह 1.2 लीटर वाले नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजनके साथ आता है, जो 73 PS की पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेस्ट करने में सक्षम है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

रेनो ट्राइबर

रेनो ट्राइबर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है। खास बात ये हैं कि कंपनी 7 सीटर कार पर 40 हजार रुपए तक का ऑफर भी दे रही है। रेनो ट्राइबर देश में बहुत ही लोकप्रिय 7-सीटर MPV है। इसमें एक 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 71 बीएचपी की पॉवर और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है । वही रेनो ट्राइबर माइलेज 18.2 से 19 किमी प्रति लीटर है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी अर्टिगा इस समय भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी इस कार में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन लगाया है जो 99 bhp की पॉवर और 136.8 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। अर्टिगा का माइलेज 20.3 किमी/लीटर से 26.11 किलोमीटर/ किलोग्राम है।

यह खबरें भी पढ़ें