Tata Nexon EV को सीधे टक्कर देने आ रहे हैं महिंद्रा की नई एसयूवी इलेक्ट्रिक कार,माइलेज और फीचर्स देगी सबको मात

Vikram Singh
xuv 400
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Tata Motors की दिग्गज इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV ने आखिरकार 35000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इतनी यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। Nexon EV की बदौलत टाटा ईवी सेगमेंट में नंबर 1 के पायदान पर है। शुरुआती दौर में नेक्सॉन ईवी सिर्फ सिंगल रेंज वेरिएंट में उपलब्ध थी, वहीं अब यह ईवी दो रेंज वेरिएंट में आती है, जिसमें प्राइम और मैक्स शामिल है। टाटा की इस ईवी को टक्कर देने के लिए महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक XUV 400 लेकर आ रही है।

Advertisement

 

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

महिंद्रा अपनी एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) को जनवरी में लॉन्च करने वाली है. इस गाड़ी को कंपनी पहले ही पेश कर चुकी है और फीचर्स के बारे में भी जानकारी दे चुकी है लेकिन कंपनी ने अभी तक कीमतों का ऐलान नहीं किया था, जो जनवरी में होगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉडल लाइनअप में तीन वेरिएंट्स- बेस, ईपी और ईएल होंगे, जिनकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.

Advertisement

 

अगर स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tata Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी और EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी आती है। Nexon EV की इलेक्ट्रिक मोटर 129 PS और 245 NM का टार्क जनरेट करती है। जबकि EV Max की इलेक्ट्रिक मोटर 141 HP की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में Nexon EV की अधिकतम 312 किमी रेंज प्रदान करती है। वहीं EV Max सिंगल चार्ज में 437 किमी की रेंज प्रदान करती है।

 

स्पेसिफिकेसंस के लिए Mahindra XUV400 EV में 39.4 KWH की बैटरी मिलेगी जोकि एक बार चार्ज होकर 456KM की रेंज प्रदान करेगी। इसमें दी गई मोटर 150 HP की पावर और 310 NM का टॉर्क जनरेट करेगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 8.3 सेकेंड में 0-100KM की स्पीड पकड़ पाएगी।

Share this Article