Tata ही नहीं देश की सबसे सस्ती डीजल कार है Altroz, माइलेज और फीचर्स लाजवाब

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Tata Altroz: टाटा मोटर्स देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी है। बाजार में इसकी पेट्रोल से लेकर डीजल और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें आती है। अगर बात डीजल सेगमेंट की करें तो भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की डीजल कार से सस्ती कोई कार नहीं है। जी हाँ, टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) कंपनी की सबसे सस्ती डीजल कार है।

आपको बता दें कि अल्ट्रोज कार को कंपनी ने तीन फ्यूल ऑप्शन- पेट्रोल, सीएनजी और डीजल में पेश किया है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में मारुति बलेनो (Maruti Baleno) को टक्कर देती है। हालांकि बिक्री के मामले में बलेनो काफी आगे है। आज की इस रिपोर्ट में हम टाटा अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट के बारे में आपसे बात करेंगे।

Tata Altroz स्पेसिफिकेशन्स

टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। जिसकी क्षमता 90PS पावर और 200Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसमें आपको जबरदस्त माईलेज भी मिल जाता है। रिपोर्ट्स की माने तो यह कार 23.64 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज देती है। कंपनी की इस कार में आपको 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है। जो स्टैण्डर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

Tata Altroz फीचर्स और कीमत डिटेल्स

इस हैचबैक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर विंडो, लैदर स्टीयरिंग व्हील, लैदर सीटें, एडजस्टेबल हेडलाइट्स,

फॉग लाइट्स (फ्रंट और रियर), रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) कंपनी की आकर्षक लुक वाली हैचबैक है। जिसकी बाजार में कीमत 6.65 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 8.90 लाख रुपये तक जाती है। इसके डीजल वेरिएंट को आप 8.90 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो timesbull@gmail.com पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App