नई दिल्ली:Sunroof Cars in low budget. जब भी घर में कार खरीदने की बात होती है।  तो परिवार के सदस्य अपने-अपने जानकारी वाले खासियत से लैस कार खरीदने का सलाह देते हैं। तो वही इस समय लोगों में सनरूफ वाली कार खरीदने का दीवानापन चढ़ा है। ऐसे में आप के लिए यहाँ पर कम बजट में यानी की 10 लाख के बजट में भी मिलने वाली सनरूफ वाली कारें बता रहे हैं।

टाटा अल्ट्रोज हैचबैक कीमत 7.35 लाख रुपए से शुरु

सनरूफ वाली कार खरीदने के लिस्ट में और लो बजट में आने वाली सनरूफ कार टाटा अल्ट्रोज हैचबैक है। कम्पनी इसके एक्सएम (एस) वेरिएंट को सनरूफ फीचर लैस किया है। ग्राहक इसे 7.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

टाटा पंच की 8.25 लाख रुपए से शुरु

सनरूफ के साथ आने वाली कारटाटा पंच माइक्रो एसयूवी है, जिसके एस और इसके ऊपर के वेरिएंट में सनरूफ फीचर मौजूद है। सनरूफ फीचर के साथ इसकी शुरुआती कीमत 8.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। जोकि सस्ते कीमत में ग्राहकों मिल रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 कीमत 8.25 लाख रुपए से शुरु

महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी के डब्ल्यू4 और इससे ऊपर के वेरिएंट में सनरूफ मिलता है। कंपनी ने इस कार की की 8.41 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत रखी है।

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट

कम कीमत में आने वाली सनरूफ का  हुंडई की प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 फेसलिफ्ट है। इसके टॉप एन्ड वेरिएंट एस्टा में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।

यह खबरें भी पढ़ें