चौक गए आप, सिंगल चार्ज में ये स्टाइलिश Electric Bike देती है इतनी ज्यादा रेंज

Avatar photo

By

Timesbull

Electric Bike: देश के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में Pure EV ETRYST 350 इलेक्ट्रिक बाइक को अपने आकर्षक लुक के लिए काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने अपनी इस बाइक का निर्माण पूरी तरह से भारत मे ही किया है। देश में ही इसे डिजाइन, डेवलप और प्रॉडक्शन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको पॉवरफुल बैटरी पैक मिलता है।

वहीं कंपनी इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है। इस बाइक की देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,54,999 रुपये रखी गई है। हालांकि सरकार की तरफ से मिलने वाली FAME।। सब्सिडी के बाद इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट आ जाती है।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

यह भी पढ़ें:-Harley Davidson ने पेश की अपनी सबसे सस्ती बाइक! Royal Enfield को देगी टक्कर, फीचर्स, लुक और इंजन सबकुछ है कमाल

Pure EV ETRYST 350 के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 3.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इसके साथ आपको 4.0 KW का इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर प्योर ईवी का कहना है कि इसके बैटरी पैक को 84 वोल्ट वाले 8 एम्पियर चार्जर की मदद से महज 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड ऑफर करती है। वहीं इसके रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह बाइक 140 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है।

यह भी पढ़ें:-उफ्फ ओह! Mahindra Bolero का नया लुक देख सभी के छूटे पसीने, हो रहा बवाल

कंपनी की माने तो यह बाइक 4.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा, 7.4 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा और 11.6 सेकेंड में 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। ऐसे में इसे ड्राइव करने में आपको बहुत मजा आएगा। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड मिलता है। मोड्स के हिसाब से इसकी स्पीड अलग-अलग होती है। इसके पहले मोड ड्राइव में कंपनी 60 किलोमीटर प्रति घंटा, दूसरे मोड क्रॉस ओवर में 75 किलोमीटर प्रति घंटा और तीसरे मोड थ्रिल में 85 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड उपलब्ध कराती है।

कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, 7 इंच का एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ई एबीएस जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Timesbull के बारे में
Avatar photo
Timesbull As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to deliver insightful and engaging content that resonates with readers. Whether I'm delving into the intricacies of technology, exploring the latest developments in science, or analyzing current events shaping our world, my goal is to provide readers with thought-provoking perspectives and valuable information. With a commitment to accuracy and clarity, I endeavor to make complex topics accessible to a broad audience, fostering understanding and sparking meaningful conversations. My writing is characterized by meticulous research, balanced analysis, and a dedication to journalistic integrity. I take pride in crafting articles that inform, educate, and inspire readers to delve deeper into the subjects that matter most. Through my work with TimesBull, I aim to contribute to a platform that values quality journalism and fosters a community of curious minds. I am honored to be a part of this esteemed publication and look forward to continuing to share stories that inform, entertain, and enrich the lives of our readers. Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App