New BYD Atto 3: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रवि तेजा के पास कई लग्जरी कारें हैं। इसमें Mercedes Benz, BMW, Audi जैसी कारें शामिल है। अब उन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक नई कार को जोड़ लिया है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसके साथ उन्होंने फैंसी नंबर लिया है।
Advertisement
तेलुगू सुपरस्टार रवि तेजा ने हाल ही में चाइनीस कंपनी बीवायडी की नई ऑटो (BYD Atto 3) खरीदी है। इसकी कीमत ₹34.49 लाख है। बीवायडी ऑटो थ्री में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दी जाती है। यह मोटर 201 एचपी का पावर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
यह भी पढ़ें:-इस तरह डूबते हुए बचा Rolls Royce, जानें कौन है इस शानदार कंपनी का मालिक
Advertisement
इसके अलावा इसमें 60 किलोवाट आवर का बैटरी पैक भी दिया गया है। यह कार महज 7 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा सिंगल चार्ज में यह 521 किलोमीटर तक का रेंज ऑफर करती है। इसके बैटरी को 80 किलो वाट डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 50 मिनट का समय लगता है।
वहीं 7 किलो वाट एसी चार्जर से यह 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। बीवायडी ऑटो थ्री (BYD Atto 3) में लेवल टू एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7 एयरबैग्स, पैनोरमिक सनरूफ और 32 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन डिस्पले भी मिलता है। यह 360 डिग्री कैमरा के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-धराधर बिक रही Maruti की ये कार, शोरूम के बाहर लग रही लंबी लाइन
रवि तेजा ने जिस इलेक्ट्रिक कार को खरीदा है उसमें 2628 नंबर कार्ड रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाया है यह एक फैंसी नंबर है। इसे लेने के लिए इंटरनेट पर हो रही लिए नीलामी में भाग लेना पड़ता है जो सबसे ज्यादा अधिक बोली लगाता है, उसे ही नीलामी की नंबर मिल जाती है। रवि तेजा ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर 2628 नंबर प्लेट को खरीदा है।
इस नंबर का इस्तेमाल वह अपनी नई इलेक्ट्रिक कार में करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह नंबर रवि तेजा के लिए बहुत ही खास है। इस पूरे नंबर का जोड़ 9 मिलता है जो कई लोगों के लिए खास है। वही बता दे कि जापान में 9 नंबर को बेहद ही अशुभ माना जाता है।