Realme के इस 200MP वाले चकाचक फोन के आगे DSLR कैमरा हुआ फुस्स! अपने जहर लुक से बना रहा दीवाना

Jyoti Kumari
befunky 2023 3 5 9 32 55
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Realme 11 Pro+ smartphone: क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि Realme कंपनी चीन में आने वाली 10 मई को अपनी 11 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन अभी कंपनी ने नहीं पूरी जानकारी नहीं दी है कि कितने डिवाइस पेश किए जाएंगे।

Advertisement

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें Realme 11 और Realme 11 Pro के साथ Realme 11 Pro+ शामिल हो सकता है। रियलमी ने एक नया टीज़र जारी किया है जो टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन के डिजाइन और कैमरा फीचर्स को दिखाया है। टीजर के मुताबिक, Realme 11 Pro+ अपने इस हैंडसेट में कैमरा अपग्रेड की पेशकश करेगा। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले रियलमी 11 प्रो+ 5जी के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

Realme 11 Pro+ Camera में लगा होगा लेदर बैक

Advertisement

Realme 11 Pro+ के नए टीजर से पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन के बैक साइड पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा का मॉड्यूल होगा। जिसमें गोल्ड और ब्लैक शेड्स में डुअल-टोन का डिज़ाइन होगा। वहीं इस मोबाइल कैमरा सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया होगा। लेकिन अन्य दो सेंसर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल के ऊपर एक एलईडी फ्लैश भी लगी हुई मिल सकती है।

Realme 11 Pro+ Design

फोन के डिजाइन के लिए रियलमी ने GUCCI के पूर्व डिजाइनर मैटियो मेनोटो के साथ पार्टनरशिप की है। इस मोबाइल में एक कर्वड रियर और फ्रेम है, जिसमें ‘सनराइज सिटी’ नामक बेज फॉक्स लेदर का बैक पैनल मिलता है। इस बैक पैनल में सोने और चांदी की सिलाई के साथ एक खड़ी पट्टी है। साथ ही, फोन के फ्रेम में गोल्ड कलर में उपल्ब्ध है। फोन के दायीं ओर पावर और वॉल्यूम बटन भी दिया हैं, जबकि सिम ट्रे, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल नीचे की ओर साइड में दिया गया है।

Realme 11 Pro+ Specs

अब बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो आपको इस डिवाइस में 120Hz का रिफ्रेश रेट स्पोर्ट मिलता है। जिसमें आपको फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा। इसके साथ ही फोन डायमेंसिटी 7-सीरीज़ का प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा, यह अनुमान लगाया गया है कि फोन में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी उपलब्ध मिल सकती है।

Share this Article
मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV100 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 2 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 2 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।