Ola ने किया सबको परेशान, खरीदने से पहले विकल्प तलाश रहे लोग, जाने मामला

Saurav Kumar

Ola Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग को देखते हुए अब भारत में रोज नई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रही है। लेकिन इतने ऑप्शन होने के बावजूद लोग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी तादाद में खरीद रहे हैं। Ola देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है। इस सबके बावजूद ओला की परेशानी है काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

कंपनी हमेशा ही विवादों में रहती है। इसके स्कूटर्स के साथ होने वाली सभी घटनाएं इसे लाइमलाइट में रखते हैं। कुछ समय पहले ही उनके स्कूटर्स में आग लगने की घटना सामने आई थी। इसके बाद फ्रंट सस्पेंशन के टूटने की घटना होने लगी थी। इन कारणों से कंपनी पर कई सवाल उठ रहे हैं।

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

यह भी पढ़ें:-Honda Shine का 100cc मॉडल होगा लॉन्च, माइलेज ऐसा की सबको लगा शॉक

ग्राहकों को लुभा रही Ola

इन सब घटनाओं को बढ़ता देख ओला ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नए प्लान की घोषणा की है। कंपनी ने Ola S1 स्कूटर्स के फ्रंट फोर्क सस्पेंशन को फ्री में बदलने का विकल्प दिया है। फिलहाल कंपनी अपने सारे स्कूटर्स को रीकॉल किया है और उसके फ्रंट फॉर सस्पेंशन को फ्री में बदलने की बात कही है।

आप भी चाहें तो अपने नजदीकी एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर इसके फ्रंट सस्पेंशन को बेहद ही आसानी से फ्री में बदलवा सकते हैं। उसके बाद कंपनी ने कहा है कि अगर कोई भी ग्राहक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपग्रेड करना चाहते हैं तो फिर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। उनकी अपॉइंटमेंट विंडो 22 मार्च तक खुली रहेगी। इसके अलावा हो ग्राहक चाहे तो अपने नजदीकी एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर भी अपॉइंटमेंट बुक कर बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Innova के इस लुक से घबराई Mahindra Bolero, अब एसयूवी वाले सभी फीचर्स मिलेंगे इसमें

इन सब घोषणाओं से ओला यह साबित करना चाहती है कि वह अपने ग्राहकों के प्रति काफी समर्पित है। स्कूटर की डिजाइन और फीचर से उसे काफी यूनिक बनाते हैं। ऐसे में स्कूटर में आई खराबी कंपनी की इमेज को पूरी तरीके से खराब कर देगी। आने वाले समय में ओला इलेक्ट्रिक अपनी कई टू व्हीलर और फोर व्हीलर्स को लॉन्च करने वाली है।

इसमें से पहले इलेक्ट्रिक सेडान को इसी साल लांच किया जा सकता है। इसीलिए अपनी साख बचाने के लिए कंपनी ने फ्री में स्कूटर अपग्रेड करवाने की बात कही है। आप भी अगर के ग्राहक हैं तो 22 मार्च तक अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इसके अलावा आप मेल के सहारे भी घर बैठे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

Share this Article