Ola-Ather के अलावा Okaya की Electric स्कूटर भी है काफी गजब, , मिल रहा ऑफर

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Okaya Electric Scooter Offer: ओकाया (Okaya) की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। अब कंपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर इस महीने यानी अप्रैल 2024 में आकर्षक ऑफर दे रही है। आपको बता दें की बाजार में कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 69,950 रुपये है। वहीं कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 160 किलोमीटर तक कि रेंज मिल जाती है।

ज्यादा सेल की है योजना

डॉ. अशुल गुप्ता जोकि ओकाया ईवी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने कंपनी की पॉजिटिव अप्रोच के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि कैसे कंपनी ग्राहकों की जरूरत और चिंताओं को ध्यान में रखकर काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी की तैयारी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को केंद्र में रखकर काम करने की है।

कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ग्राहकों के लिए अफोर्डेबल भी रख रही है। कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच अपनी पहुँच बनाना चाहती है। इसके लिए कंपनी लगातार काम भी कर रही है।

Okaya EV की कीमत में आई कमी

कंपनी लोगो को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए लिमिटेड समय के लिए अपनी ईवी की कीमतों को कम कर दिया है। इस रिपोर्ट में आपको ओकाया के मॉडल्स की घटी हुई कीमतों के बारे पूरी जानकारी मिलेगी।

Freedum की पुरानी कीमत- 75,899 रुपये, ऑफर में कीमत- 69,950 रुपये

Fasst F2F की पुरानी कीमत- 93,999 रुपये, ऑफर में कीमत- 89,950 रुपये

Faast F3 की पुरानी कीमत- 1,44,946 रुपये, ऑफर में कीमत- 1,09,990 रुपये

Motofaast 35 की पुरानी कीमत- 1,64,475 रुपये, ऑफर में कीमत- 1,24,999 रुपये

Faast F2B की पुरानी कीमत- 1,19,233 रुपये, ऑफर में कीमत- 89,950 रुपये

Faast F2T की पुरानी कीमत- 1,15,092 रुपये, ऑफर में कीमत- 92,900 रुपये

Faast F4 की पुरानी कीमत- 1,60,112 रुपये, ऑफर में कीमत- 1,19,989 रुपये

Classic IQ+ की कीमत में कंपनी ने किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो timesbull@gmail.com पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App