बिना लाइसेंस चलाएं Scooter, कीमत ऐसी की उड़ जाएंगे होश

Saurav Kumar

Electric Scooter: मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में काफी तेजी आई है। कई नई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश किया है। इन्हीं कंपनियों में से एक Rvamp Moto ने भी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर RM 25 को जल्द ही लांच करने का फैसला किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत से खासियत है।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

वहीं अगर आप इसे अपने बच्चों को गिफ्ट करना चाहते हैं तो यह अच्छा विकल्प हो सकती है। आज हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी के जरिए आप ऐसे स्कूटर को समझदारी से खरीद सकते हैं।

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

यह भी पढ़ें:-जबरदस्त रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में उड़ा रखा है गर्दा, आज ही 5 हजार रुपये से कम में खरीदें

Revamp Moto RM 25 02 कॉस्ट

किसी भी वाहन को चलाने के लिए हमें लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। यह नियम इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को पर भी लागू होता है। लेकिन इस स्कूटर को चलाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं है। इसे चार्ज कर आप सिर्फ ₹10 के खर्च में सड़कों पर दौरान सकते हैं।

आपको बता दें कि कंपनी ने कहा है कि Revamp Moto RM 25 स्कूटर 70 किलोमीटर तक का रेंज देने वाली है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है इसीलिए इसे चलाने के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। ट्रैफिक नियम की माने तो 25 किलोमीटर से ज्यादा की स्पीड वाले वाहनों को लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। इस नियम के कहती है Electric स्कूटर स्पीड पर दौड़ती है। यही कारण है कि इसे चलाने के लिए हमें किसी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह भी पढ़ें:-महंगी Hero स्कूटर Destini 125 अब सिर्फ 9000 में, यहां जानें पूरा ऑफर

Revamp RM की कीमत

आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹66,999 है। आगे जब इसे अपग्रेड किया जाएगा तो इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है। अन्य स्कूटर्स के जैसे आप इसे भी ईएमआई प्लान पर खरीद सकते हैं। फिलहाल इसकी बुकिंग इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर हो रही है। वहां जाकर आप इसे बुक कर सारी जानकारी ले सकते है।

Share this Article