नई दिल्ली: New Hyundai Creta SUV 2023: मौजूदा समय भारतीय बाजार में मिडसाइज एसयूवी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसका कारण यह है कि इन्हें बेस्ट फैमिली कार माना जाता है और इसके साथ ही ये किफायती कीमत में आती हैं। वहीं इस समय मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta की बिक्री कुछ ज्यादा ही आ रही है। इसी को देखते हुए कंपनी Hyundai Creta को Facelift अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस Hyundai Creta Facelift वेरिएंट को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
इसे भी पढ़ें- Amrapali नहीं Akshara Singh को खुलेआम किस करते दिखें पति Nirahua, खुद ही देख लो
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
शानदार लुक में आएगी Hyundai Creta
लुक की बात करें तो इस नई कार का लुक कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson जैसा ही देखने मिल सकता है। इसमें फ्रंट ग्रिल में डीआरएल इंटिग्रेटेड दिखने को मिल सकते है। इसी के साथ नई Hyundai Creta में रिडिजाइन्ड बंपर, रिडिजाइन्ड टेललैंप और बेहतर साइड प्रोफाइल के साथ ही बेहतर अलॉय व्हील्ज जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं।
देखिए Hyundai Creta Facelift के एडवांस फीचर्स
कंपनी अपनी इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स ऑफर करने वाली है। इसमें आपको एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 10.25-इंच टीएफटी एलसीडी क्लस्टर, बोस सराउंड साउंड सिस्टम, पैनरमिक सनरूफ, ब्लूलिंक तकनीक, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग के साथ ही कई अन्य एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- पिज्जा और बर्गर खाकर आपका बच्चा आ गया है तंग? तो बनाएं कुरकुरी चीज़ गार्लिक स्टिक
देखिए Hyundai Creta Facelift का इंजन
कंपनी इस एसयूवी (SUV) में कंपनी 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दे सकती है। यह इंजन 115 ps का पावर और 144 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT के साथ ही 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा। कंपनी अपनी इस नई क्रेटा एयसूवी में ईको, कम्फर्ट, स्मार्ट और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड्स भी देगी है। जिससे इसका ड्राइव एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा।