Hero Xpluse 200 कंपनी की भारतीय बाजार में मौजूद एक ऑफरोड बाइक है। इस बाइक का डिज़ाइन बहुत आकर्षक है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में दमदार इंजन लगाया है। जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स को भी इनस्टॉल किया गया है। देश के मार्केट में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत लगभग 1,20,800 रुपये है। यह कीमत ऑन रोड 1,42,238 रुपये पर पहुँच जाती है।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
यह भी पढ़ें:-इतनी क्यूट स्कूटर सिर्फ ₹1432 की किस्त पर, रेंज इतना ज्यादा की चौंक जाएंगे आप
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं लेकिन कम बजट होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस बाइक पर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में बताएंगे। इस बाइक को आप बहुत ही आसान फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर खरीद सकते हैं और अपने घर ले जा सकते हैं। आइए इसके बारे में पूरी डिटेल से जानते हैं।
यह भी पढ़ें:-खरीदें 170 Km की रेंज वाली Electric स्कूटर सिर्फ 3 हजार की EMI पर
Hero Xpluse 200 का फाइनेंस प्लान
कंपनी की आकर्षक लुक वाली ऑफरोडिंग बाइक Hero Xpluse 200 को खरीदने के लिए बैंक से आपको 1,40,247 रुपये का लोन मिल जाता है। यह लोन बैंक 36 महीनों के लिए उपलब्ध कराती है। लोन के मिल जाने के बाद आपको 16 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी के पास जमा करना होता है। इस लोन को आप हर महीने 4,698 रुपये की डाउन पेमेंट करके चुका सकते हैं।
Hero Xpluse 200 के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की इस बाइक में 199 सीसी का इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 18.04 पीएस की पावर और 6500 RPM पर 16.45nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें कंपनी कूलिंग सिस्टम भी उपलब्ध कराती है। कंपनी ने अपनी इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।
इस बाइक को चार कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें 49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इस बाइक का वजन कंपनी ने 157 किलोग्राम रखा है।