Hero lectro H3 and H5: हीरो लेक्ट्रो (hero lectro) ने देश के इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में अपनी दो बेहतरीन साइकिल H3 और H5 को उतार दिया है। GEMTEC-पॉवर्ड मॉडल ये दोनों साइकिल बहुत ही आकर्षक हैं। कंपनी अपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल में लंबी रेंज के साथ ही कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स आपको उपलब्ध कराती है। बेहतरीन तकनीक पर आधारित नई इलेक्ट्रिक साइकिल को अगर आप खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये दोनों साइकिल आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में आज हम आपको उस रिपोर्ट में जानकारी देंगे।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
यह भी पढ़ें:-Maruti की नई Swift CNG का आकर्षक ऑफर, इतने सस्ते में कभी नहीं मिलेगी ऐसी जबरदस्त कार
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
Honda Shine कुल 30,000 रुपये में खरीदने का ना गंवाएं मौका, जल्द पहुंचे यहां, जानिए डिटेल
Hero lectro H3 and H5 की कीमत और रेंज की डिटेल्स
हीरो लेक्ट्रो एच3 (H3) इलेक्ट्रिक साइकिल को मार्केट में कंपनी ने 27,499 रुपये की कीमत पर उतारा है। वहीं एच5 (H5) की कीमत कंपनी ने 28,499 रुपये तय की है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें कंपनी एलईडी डिस्प्ले के साथ ही 250W का बीएलडीसी रियर हब मोटर उपलब्ध करा रही है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल जाएगी।
कंपनी इसमें IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी ऑफर कर रही है। इसमें लगे बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे का समय लगता है। वहीं इसके रेंज की बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज करके 30 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। कंपनी ने अपनी H3 ई-साइकिल को दो कलर ऑप्शन्स क्रमशः ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन और ब्लेज़िंग ब्लैक-रेड के साथ और H5 ई-साइकिल को ग्रूवी ग्रीन और ग्लोरियस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है।
Hero lectro H3 and H5 के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको एलईडी डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने बाजार में इन दोनों मॉडल को ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस साइकिल में आपको कार्बन स्टील फ्रेम और डस्ट-प्रोटेक्शन गारंटी भी मिल जाती है। कंपनी की इन दोनों साइकिल को i-Smart ऐप के ज़रिए स्मार्टफोन से कनेक्ट भी किया जा सकता है। इससे राइडर को अपने राइड को ट्रैक करने की सुविधा भी मिल जाती है। इसके अलावा इस ऐप की मदद से स्पीड, डिस्टेंस समेत कई अन्य जानकारियों को भी आप एक्सेस कर सकते हैं।